मार्च में अटल इकाना स्टेडियम में मचेगी इंटरनेशनल क्रिकेट की धूम
स्पोर्ट्स डेस्क : दक्षिण अफ्रीका की महिला टीम अपने भारत दौरे पर लखनऊ में रहेगी. इसी के साथ इकाना स्टेडियम और लखनऊ में इंटरनेशनल क्रिकेट की रौनक लौटेगी. बीसीसीआई से मिली जानकारी के मुताबिक, भारतीय महिला टीम और दक्षिण अफ्रीकी महिला टीम के बीच पांच टी-20 और तीन वनडे मैच अटल इकाना स्टेडियम में होंगे.
तय प्रोग्राम के अनुसार, पहले ये सीरीज तिरुवनंतपुरम में आयोजित होनी थी. हालांकि, वहां पर आर्मी रैली के चलते मैदान की बुकिंग नहीं मिली थी. इसके बाद बीसीसीआई ने लखनऊ और कानपूर में सीरीज की मेजबानी के विकल्प खोजने शुरू कर दिए थे.
वैसे पिछले वर्ष 15 मार्च को भारत और दक्षिण अफ्रीका की पुरुष टीम के बीच वनडे मैच की अटल इकाना स्टेडियम को करनी थी लेकिन वो सीरीज कोरोना की भेट चढ़ गयी है. इस बारे में उत्तर क्रिकेट क्रिकेट एसोसिएशन के सचिव युद्धवीर सिंह ने बताया कि दोनों टीम 25 फरवरी को लखनऊ आ जाएगी और दोनों टीमों के बीच आठ मैच होंगे.
वैसे बीसीसीआई ने इस सीरीज का आधिकारिक शेड्यूल जारी नहीं किया है. जानकारी के अनुसार, सीरीज का पहला मुकाबला 7 मार्च को होगा. वैसे कोरोना की वजह से भारतीय महिला क्रिकेट टीम 12 महीने से मैदान पर नहीं आई थी. पिछले वर्ष टीम ने फरवरी में आयोजित टी-20 विश्व कप के बाद कोई इंटरनेशनल मैच नहीं खेला है.
फिलहाल इस सीरीज के लिए बायो बबल में जाने से पहले दोनों टीमों को 6-6 दिन तक आइसोलेशन में रहना पड़ेगा. बताते चले कि हाल ही में तीन फरवरी को बीसीसीआई सचिव जय शाह लखनऊ के अटल इकाना स्टेडियम के दौरे पर आये थे और उस समय उनकी बातो से ये तय हो गया था जल्द ही लखनऊ में इंटरनेशनल क्रिकेट लौटेगा.
ये भी पढ़े : प्लेयर्स हुए सम्मानित, जय शाह ने अटल इकाना स्टेडियम की तारीफ में बोली ये बात
भारत दक्षिण अफ्रीका महिला वनडे सीरीज
6 मार्च: सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक (प्रैक्टिस सेशन)
7 मार्च: पहला वनडे
9 मार्च: दूसरा वनडे
11 मार्च: सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक (प्रैक्टिस सेशन)
12 मार्च: तीसरा वनडे
14 मार्च: चौथा वनडे
16 मार्चः दोपहर एक से शाम 4 बजे तक (प्रैक्टिस सेशन)
17 मार्च: पाचवां वनडे
19 मार्चः रात 8 से 10 बजे तक (रेस्ट/प्रैक्टिस सेशन)
भारत दक्षिण अफ्रीका महिला टी-20 सीरीज
20 मार्च: पहला टी-20 मैच (डे नाइट)
21 मार्च: दूसरा टी-20 (डे नाइट)
23 मार्च: दोपहर 1 से शाम 4 बजे तक (रेस्ट/प्रैक्टिस सेशन)
24 मार्च: तीसरा टी-20
- देश दुनिया की ताजातरीन सच्ची और अच्छी खबरों को जानने के लिए बनें रहें dastaktimes.org के साथ।
- फेसबुक पर फॉलों करने के लिए : https://www.facebook.com/dastak.times.9
- ट्विटर पर पर फॉलों करने के लिए : https://twitter.com/TimesDastak
- साथ ही देश और प्रदेश की बड़ी और चुनिंदा खबरों के ‘न्यूज़–वीडियो’ आप देख सकते हैं।
- youtube चैनल के लिए : https://www.youtube.com/c/DastakTimes/videos