टेक्नोलॉजी

iphone 11 Pro Max vs OnePlus 8 Pro: जानिए फीचर्स के मामले में कौन है ज्यादा बेहतर

टेक डेस्क: OnePlus ने हाल ही में OnePlus 8 और OnePlus 8 Pro को लॉन्च किया है। दोनों ही स्मार्टफोन दमदार फीचर्स से लैस हैं। दोनों स्मार्टफोन्स में लगभग एक समान ही फीचर्स हैं। लेकिन OnePlus 8 Pro कंपनी का हाई एंड फ्लैगशिप डिवाइस है जिसे मार्केट में पहले से मौजूद iphone 11 Pro Max से टक्कर मिल सकती है। यहां हम आपको बताएंगे कि बेस्ट फीचर्स की इस दौड़ में OnePlus 8 Pro और iphone 11 Pro Max में किसने मारी बाजी?

OnePlus 8 Pro vs iphone 11 Pro Max: कीमत

OnePlus 8 Pro 5G को भारतीय बाजार में दो स्टोरेज वेरिएंट में लॉन्च किया गया है। फोन के बेस वेरिएंट में 8GB रैम और 128GB इंटरनल स्टोरेज दी गई है और इसकी कीमत 54,999 रुपये है। जबकि 12GB रैम और 256GB इंटरनल स्टोरेज के साथ आने वाले वेरिएंट की कीमत 59,999 रुपये है।

वहीं iPhone 11 Pro Max के बेस वेरिएंट की कीमत 1,17,100 रुपये है और इसमें 64GB स्टोरेज दी गई है। जबकि 256GB वाले मॉडल की कीमत 1,31,900 रुपये और 512GB मॉडल की कीमत 1,50,800 रुपये है।

OnePlus 8 Pro vs iphone 11 Pro Max: स्पेसिफिकेशन्स

OnePlus 8 Pro एंड्राइड 10 आधारित OxygenOS पर आधारित है और क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 865 प्रोसेसर पर काम करता है। फोन में 1440×3168 पिक्सल के स्क्रीन रेजोल्यूशन के साथ 6.78 इंच का Fluid AMOLED डिस्प्ले मौजूद है। जो कि 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ आता है। फोन में क्वाड रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इसमें 48MP का प्राइमरी सेंसर, 48MP का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस, 8MP का टेलिफोटो सेंसर और 5MP का कलर फिल्टर उपलब्ध है। जबकि वीडियो कॉलिंग के लिए स्क्रीन फ्लैश के साथ 16MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है। पावर बैकअप के लिए फोन में 4,510mAh की बैटरी दी गई है। खास बात है कि फोन की बैटरी Warp Charge 30T फास्ट चार्जिंग और Warp Charge 30 वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट के साथ आती है। (इसे भी पढ़ें: iPhone 11 Pro Max: कोलकाता हो या मैसूर, दुर्गा पूजा में नए आइफोन के कैमरे ने खींची ये शानदार तस्वीरें)

iPhone 11 Pro Max कंपनी के ही A13 Bionic chip पर आधारित है और इसे iOS 13 पर पेश किया गया है। इसमें 6.5 इंच का सुपर रेटिना XDR OLED डिस्प्ले दिया गया है। इसका स्क्रीन रेजोल्यूशन 1242×2688 पिक्सल है। फोटोग्राफी के लिए फोन में ट्रिपल रियर कैमरा दिया गया है। इसमें 12MP का प्राइमरी सेंसर, 12MP का अल्ट्रा वाइड एंगल और 12MP का टेलिफोटो लेंस शामिल है। वहीं इसमें 12MP का ही फ्रंट कैमरा भी दिया गया है। Apple अपने किसी डिवाइस में बैटरी का खुलासा नहीं करता। लेकिन कंपनी का कहनाा है कि iPhone 11 Pro Max में उपयोग की गई लंबा बैकअप देने में सक्षम है।

OnePlus 8 Pro vs iphone 11 Pro Max

OnePlus 8 Pro और iphone 11 Pro Max में कीमत के मामले में OnePlus 8 Pro बाजी मारने में सफल रहा। इस कीमत में यूजर्स को बेहतरीन फीचर्स की भी सुविधा मिल रही है। वैसे iphone pro max में भी काफी दमदार फीचर्स का उपयोग किया गया है लेकिन महंगा होने के कारण यूजर्स OnePlus 8 Pro की ओर रूख कर सकते हैं।

Related Articles

Back to top button