
नई दिल्ली : एप्पल के आईफोन की चाहत रखने वाले लोगों के लिए यह खबर किसी खुशखबरी से कम नहीं है, क्योंकि ऑनलाइन शापिंग कंपनी Flipkart एप्पल के iPhone 7 और 7 Plus पर 20,001 रुपए तक का डिस्काउंट दे रही है। यह एक लिमिटेड पीरियड ऑफर है।
फ्लिपकार्ट पर इन दिनों Apple Days नामक सेल चल रही है, जिसमें विभिन्न एप्पल डिवाइस जैसे आईफोन, आईपैड, मैकबुक और एप्पल वॉच पर डिस्काउंट दिया जा रहा है।
– iPhone 7 (32जीबी) को ऑफर के तहत 47,999 रुपए में दिया जा रहा है।
– iPhone 6 को 25,990 रुपए में बेचा जा रहा है।
– फ्लिपकार्ट की तीन दिन की एप्पल डेज स्कीम 26 अप्रैल तक चलेगी।
– iPhone 7 (256जीबी) को छह रंग में 59,999 रुपए में बिक्री के लिए रखा है। ग्राहक इस स्कीम के तहत एक्सचेंज स्कीम के तहत 19,000 रुपए का अतिरिक्त लाभ हासिल कर सकता है। इसके अलावा एक्सिस बैंक बज क्रेडिट कार्ड से भुगतान करने पर 5 प्रतिशत छूट भी दी जाएगी।
– 16जीबी iPhone 6 पर फ्लैट 26,010 रुपए का डिस्काउंट दिया जा रहा है। 52,000 रुपए के इस फोन के लिए आपको केवल 25,990 रुपए देने होंगे।
– नया एप्पल आईपैड यहां 28,900 रुपए की शुरुआती कीमत के साथ उपलब्ध है। इस पर नो-कॉस्ट ईएमआई भी मिल रही है, जिसकी ईएमआई 3,212 रुपए से शुरू होगी।
– iPhone 5S 16जीबी इस फोन को 17,499 रुपए की स्पेशल प्राइस पर यहां बिक्री के लिए रखा गया है। इस पर 2501 रुपए का फ्लैट डिस्काउंट दिया जा रहा है।
– एप्पल स्मार्टवॉच पर 35 प्रतिशत तक डिस्काउंट दिया जा रहा है। इस स्कीम में एप्पल वॉच सिरीज-1 22,900 रुपए में शुरू है।