IPL प्लेऑफ के लिए अभी भी इन 6 टीमों में मचा है घमासान
इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) का नौवां संस्करण अब अंतिम चरण की तरफ बढ़ चला है। सोमवार तक इस लीग के 48 मैच हो चुके है और अब सबकी निगाहें इस बात पर टिक गई है कि कौनसी टीमें प्लेऑफ में जगह बनाएगी। इसके मद्देनजर टॉप 4 की दौड़ अब तेज हो गई है। वैसे सनराइजर्स हैदराबाद 16 अंकों के साथ प्लेऑफ में एक जगह लगभग पक्की कर चुकी है। किंग्स इलेवन और पुणे सुपरजायंट्स प्लेऑफ की दौड़ से बाहर हो चुकी है जबकि अन्य टीमें अभी भी पूरी ताकत प्लेऑफ में पहुंचने के लिए लगा रही है। इसके चलते अब हर मैच बेहद रोमांचक रहने का अनुमान है, आइए नजर डालते है टीमों की स्थिति और उनके आगे बढ़ने के समीकरण पर…
सनराइजर्स हैदराबाद (16 अंक, नेट रनरेट +0.400)
मैच शेष
वि. दिल्ली डेयरडेविल्स – रायपुर 20 मई
वि. केकेआर – कोलकाता 22 मई
- यदि दोनों मैच जीते तो टॉप 2 में स्थान सुनिश्चित।
- यदि दोनों में से एक भी मैच जीता तो प्लेऑफ में स्थान निश्चित और टॉप 2 में भी आने की संभावना। नेट रनरेट अच्छा होने का मिलेगा लाभ।
- यदि दोनों मैच हारे तो भी प्लेऑफ में पहुंचने की संभावना।
- यदि दोनों मैच बुरी तरह हारे तो ही प्लेऑफ से बाहर हो सकते है, बशर्ते अन्य मैचों के परिणाम उस हिसाब से हो।
केकेआर (14 अंक, नेट रनरेट +0.280)
मैच शेष
वि. गुजरात लॉयंस – कानपुर 19 मई
वि. सनराइजर्स – कोलकाता 22 मई
- यदि दोनों मैच जीत तो क्वालीफाई करना तय होगा, लेकिन टॉप 2 में आना अन्य मैचों के परिणामों पर निर्भर करेगा।
- एक जीत के साथ भी क्वालीफाई कर सकते हैं, लेकिन टॉप 2 में पहुंचने की उम्मीदों को झटका लग सकता है क्योंकि सनराइजर्स, गुजरात और डेयरडेविल्स उन्हें झटका दे सकते हैं।
- यदि दोनों मैच हारे तो भी क्वालीफाई कर सकते हैं, क्योंकि 14-14 अंकों वाली अन्य टीमों के साथ बात नेट रनरेट पर निर्भर करेगी।
गुजरात लॉयंस (14 अंक, नेट रनरेट -0.747)
मैच शेष
वि. केकेआर – कानपुर 19 मई
वि. मुंबई इंडियंस – कानपुर 21 मई
- यदि दोनों मैच जीते तो प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई करना तय, लेकिन टॉप दो में जगह बनाना अन्य टीमों के परिणामों पर निर्भर।
- दो मैचों में से एक जीत के बाद भी क्वालीफाई कर सकते है, लेकिन टॉप दो में नहीं पहुंच पाएंगे। इसकी मुख्य वजह नकारात्मक नेट रनरेट है।
- दोनों मैच हारने की स्थिति में भी क्वालीफाई कर सकते है यदि दिल्ली डेयरडेविल्स कम से कम दो और रॉयल चैलेंजर्स बंगलोर (आरसीबी) कम से कम एक मैच हार जाए। वैसे इन टीमों की हार का अंतर भी बहुत ज्यादा होना चाहिए क्योंकि नेट रनरेट के मामले में गुजरात इन दोनों टीमों (डेयरडेविल्स और आरसीबी) से पीछे है।
मुंबई इंडियंस (14 अंक, नेट रनरेट -0.082)
मैच शेष
वि. गुजरात लॉयंस – कानपुर 21 मई
- यदि अंतिम मैच जीता तो भी उनका प्लेऑफ में पहुंचना दिल्ली डेयरडेविल्स और आरसीबी के परिणामों पर निर्भर करेगा।
- यदि गुजरात से हार गए तो भी चौथे स्थान पर रह सकते है लेकिन डेयरडेविल्स कम से कम दो तथा आरसीबी एक मैच हार जाए। वैसे मुंबई इंडियंस का नेट रनरेट बहुत कमजोर है।
दिल्ली डेयरडेविल्स (12 अंक, नेट रनरेट -0.038)
मैच शेष
वि. राइजिंग पुणे सुपरजायंट्स – विशाखापत्तनम 17 मई
वि. सनराइजर्स – रायपुर 20 मई
वि. आरसीबी – रायपुर 22 मई
- यदि तीनों मैच जीते तो क्वालीफाई करना तय है, लेकिन टॉप 2 में पहुंचना सनराइजर्स और केकेआर के मैचों के परिणामों पर निर्भर करेगा।
- यदि शेष मैचों में से एक भी जीत लिया तो भी टीम आगे बढ़ सकती है लेकिन बात नेट रनरेट पर आ जाएगी।
- यदि तीनों मैच हार गए तो टीम क्वालीफाई नहीं कर पाई।
रॉयल चैलेंजर्स बंगलोर (12 अंक, नेट रनरेट +0.640)
मैच शेष
वि. किंग्स इलेवन – बेंगलुरू 18 मई
वि. दिल्ली डेयरडेविल्स – रायपुर 22 मई
– यदि दोनों मैच जीत लिए तो 16 अंकों के साथ टीम का प्लेऑफ में प्रवेश लगभग तय हो जाएगा, उसका नेट रनरेट +0.640 है।
- यदि टीम एक मैच हार गई तो उसका प्लेऑफ में प्रवेश मुश्किल हो जाएगा। वैसे 14-14 अंकों की स्थिति में नेट रनरेट का लाभ मिल सकता है, लेकिन मैच में बड़ी हार से बचना होगा।
- यदि टीम दोनों मैच हार गई तो आगे नहीं बढ़ पाएगी।
किंग्स इलेवन पंजाब (8 अंक, नेट रनरेट -0.371)
मैच शेष
वि. रॉयल चैलेंजर्स बंगलोर – बेंगलुरू 18 मई
वि. राइजिंग पुणे सुपरजायंट्स – विशाखापत्तनम 21 मई
- टीम प्लेऑफ की दौड़स से बाहर हो चुकी है।
राइजिंग पुणे सुपरजायंट्स (6 अंक, नेट रनरेट -0.078)
मैच शेष
वि. दिल्ली डेयरडेविल्स – विशाखापत्तनम 17 मई
वि. किंग्स इलेवन – विशाखापत्तनम 21 मई
- टीम प्लेऑफ की दौड़ से बाहर हो चुकी है।