स्पोर्ट्स

IPL हुआ कैंसिल तो इन बड़े खिलाड़ियों को होगा सबसे ज्यादा नुकसान…

नई दिल्ली: इंडियन प्रीमियर लीग यानी आइपीएल का 13वां सीजन खेला जाएगा या नहीं, ये अपने आप में एक अलग विषय है, क्योंकि कोरोना वायरस की वजह से ज्यादातर टूर्नामेंट स्थगित या रद करने पड़ रहे हैं। ऐसे में भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड हजारों करोड़ रुपये की वजह से आइपीएल को कराने की कोशिश में है, लेकिन बात बनती नहीं दिख रही। हालांकि, अगर ऑस्ट्रेलिया में अक्टूबर-नवंबर में आयोजित होने वाला टी20 वर्ल्ड कप स्थगित हो जाता है तो फिर इस लीग को साल के आखिरी में आयोजित कराया जा सकता है।

वहीं, अगर इस बार आइपीएल स्थगित होता है तो फिर अगले साल मेगा ऑक्शन नहीं होगा, लेकिन अगर आइपीएल का 13वां सीजन कैंसिल होता है तो फिर सबसे ज्यादा नुकसान आरसीबी टीम के कप्तान विराट कोहली का होगा, जबकि चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान महेंद्र सिंह धौनी, मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा और दिल्ली कैपिटल्स के विकेटकीपर बल्लेबाज रिषभ पंत जैसे खिलाड़ियों को सबसे ज्यादा नुकसान होगा, क्योंकि इन खिलाड़ियों की सैलरी आइपीएल 2020 में सबसे ज्यादा है। इसमें ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज पैट कमिंस का भी नाम है।

ये हैं इन 5 दिग्गजों की सैलरी

दरअसल, विराट कोहली, एमएस धौनी, रोहित शर्मा, रिषभ पंत और पैट कमिंस को आइपीएल 2020 के लिए सबसे ज्यादा सैलरी मिलने वाली थी। विराट कोहली को आइपीएल के इस सीजन के लिए सबसे ज्यादा 17 करोड़ रुपये मिलने वाले थे, जबकि रोहित शर्मा, एमएस धौनी और रिषभ पंत को आइपीएल 2020 के लिए 15-15 करोड़ रुपये मिलने वाले थे, लेकिन इस बार आइपीएल पर कोरोना वायरस का खतरा मंडरा रहा है। वहीं, कोलकाता नाइट राइडर्स ने कंगारू गेंदबाज पैट कमिंस को साढ़े 15 करोड़ रुपये में खरीदा था। ऐसे में इन 5 खिलाड़ियों को सबसे ज्यादा नुकसान होगा।

आपकी जानकारी के लिए बता दें, BCCI और फ्रेंचाइजी IPL शुरू होने से पहले एक सप्ताह पहले खिलाड़ियों की सैलरी का 20 फीसदी हिस्सा दे देती है, जबकि लीग के बीच में खिलाड़ियों के खाते में 65 फीसदी रकम ट्रांसफर कर दी जाती है। इसके अलावा बाकी की रकम लीग समाप्त होने के बाद खिलाड़ियों को मिलती है। हैरान करने वाली बात ये है कि इस सैलरी का कोई बीमा नहीं होता। यही कारण है कि दिग्गज खिलाड़ियों को इस बार आइपीएल नहीं खेलने की वजह से बड़ा नुकसान हो सकता है।

Related Articles

Back to top button