स्पोर्ट्स

IPL 12 को और भी रोमांचक बना सकते हैं ये 4 विदेशी

क्रिकेट के फैंस को आईपीएल सीजन 12 का बेसब्री से इंतजार है. 23 मार्च से शुरू होने वाले इस बेहतरीन टी-20 टूर्नामेंट में दुनिया के कई स्टार विदेशी खिलाड़ी रिकॉर्ड्स की झड़ी लगाएंगे. आइए एक नजर डालते हैं उन 4 विदेशी खिलाड़ियों पर जो इस साल अपने बेहतरीन प्रदर्शन से फैंस को रोमांचित कर सकते हैं.

1. शेन वॉटसन – चेन्नई सुपर किंग्स के स्टार ऑलराउंडर और ऑस्ट्रेलिया के पूर्व ओपनिंग बल्लेबाज शेन वॉटसन की पिछले सीजन के फाइनल मैच में हैदराबाद के खिलाफ उस शतकीय पारी को भला कौन भूल सकता है. वॉटसन ने 2018 आईपीएल के फाइनल में नाबाद 117 रन बनाए, जिसकी मदद से चेन्नई सुपर किंग्स ने तीसरी बार आईपीएल का खिताब अपने नाम किया था. वॉटसन ने पिछले आईपीएल सीजन में 15 मैचों में 39.64 की औसत से 555 रन बनाए थे, जिसमें दो शतक और 2 अर्धशतक शामिल थे. इस दौरान उनका बेस्ट स्कोर नाबाद 117 रन रहा. चेन्नई के फैंस को उम्मीद होगी कि वॉटसन का बल्ला इस सीजन में भी जमकर आग उगलेगा.

2. जोस बटलर – राजस्थान रॉयल्स के लिए ओपनिंग करने वाले जोस बटलर का बल्ला पिछले सीजन में जमकर बोला था. इंग्लैंड के इस खिलाड़ी ने पिछले आईपीएल सीजन में 13 मैचों में 54.80 की औसत से 548 रन बनाए थे, जिसमें 5 अर्धशतक शामिल थे. इस दौरान उनका बेस्ट स्कोर नाबाद 95 रन रहा. बटलर के दम पर ही राजस्थान पिछले सीजन में शुरुआती हार के बाद प्लेऑफ में जगह बनाने में कामयाब रहा था. इस बार राजस्थान के फैंस को बटलर से काफी उम्मीदें होंगी.

3. एबी डिविलियर्स – रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के स्टार बल्लेबाज और साउथ अफ्रीका के पूर्व कप्तान एबी डिविलियर्स इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले चुके हैं और अब वे पूरे सीजन RCB के लिए उपलब्ध रहेंगे. दुनिया के सबसे विस्फोटक और खतरनाक बल्लेबाजों में शुमार रहे डिविलियर्स मैदान के चारों तरफ चौके-छक्कों की बरसात करने में माहिर हैं. आईपीएल में एबी डिविलियर्स ने 141 मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 150.94 की धमाकेदार स्ट्राइक रेट के साथ 3953 रन बनाए हैं. डिविलियर्स अगर अपने रंग में दिखे तो RCB को पहला खिताब जितवाने में अहम साबित हो सकते हैं. डिविलियर्स ने पिछले आईपीएल सीजन में 12 मैचों में 53.33 की औसत से 480 रन बनाए थे, जिसमें 6 अर्धशतक शामिल थे. इस दौरान उनका बेस्ट स्कोर नाबाद 90 रन रहा.

4. क्रिस गेल – टी-20 क्रिकेट के दिग्गज खिलाड़ी और यूनिवर्स बॉस के नाम से मशहूर क्रिस गेल काफी जबरदस्त फॉर्म में चल रहे हैं. हाल ही में इंग्लैंड के खिलाफ खेली गई घरेलू वनडे सीरीज में वेस्टइंडीज का यह बल्लेबाज ‘मैन ऑफ द सीरीज’ रहा था. 2019 की शुरुआत से लेकर अब तक गेल ने 5 वनडे मैचों की 4 पारियों में 106 की औसत से 424 रन बनाए हैं, जिसमें दो शतक और इतने ही अर्धशतक शामिल हैं. इस दौरान गेल का बेस्ट स्कोर 162 रन रहा. पिछले सीजन आईपीएल में किंग्स इलेवन पंजाब के लिए खेलते हुए गेल ने 11 मैचों में 40.88 की औसत से 368 रन बनाए थे, जिसमें एक शतक और 3 अर्धशतक शामिल थे. इस दौरान उनका बेस्ट स्कोर नाबाद 104 रन रहा. किंग्स इलेवन पंजाब टीम चाहेगी कि गेल का बल्ला यूं ही रनों की बरसात करता रहे.

Related Articles

Back to top button