IPL 2018 : ये टीम के सबसे अहम खिलाड़ी हुए चोटिल, आगे के मैचों में खेलने पर लटकी तलवार
आईपीएल के 11वें संस्करण के शुरू होते ही इस पर चोटों का साया मंडराने लगा है. कई विदेशी खिलाड़ी पहले ही चोट के कारण बाहर हो चुके हैं. सुरेश रैना जैसे खिलाड़ी भी चोट के कारण परेशान हैं तो महेंद्र सिंह धोनी पीठ के दर्द से जूझ रहे हैं. अब इसमें हैदराबाद की टीम के सबसे अहम खिलाड़ी शिखर धवन का नाम भी शामिल हो गया है. गुरुवार को मोहाली में जब पंजाब और हैदराबाद टीम के बीच मैच खेला गया तब शिखर धवन को ये चोट लगी.
पहले बल्लेबाजी करने उतरी पंजाब की टीम ने इस मैच में 193 रन बनाए. इसमें गेल ने शानदार सेंचुरी जड़ी. इसके बाद 194 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी हैदराबाद की टीम की ओर से पारी की शुरुआत शिखर धवन ने की. लेकिन पारी के पहले ही ओवर में शिखर धवन चोटिल हो गए. उनकी चोट ने हैदराबाद टीम की चिंताएं बढ़ा दी हैं. वह टीम के सबसे भरोसेमेंद बल्लेबाज हैं. डेविड वॉर्नर के बाद टीम की बल्लेबाजी काफी हद तक उन पर निर्भर करती है.
हैदराबाद टीम के पहले ही ओवर में बरिंदर सरन की एक गेंद शिखर धवन के हाथ पर लग गई. बॉल लगते ही शिखर धवन दर्द से कराह उठे. वह उसी समय मैदान पर बैठ गए. इसके बाद फिजियो को बुलाना पड़ा. हालांकि इसके बाद भी खेलने के लिए तैयार नहीं हो पाए. इसके बाद वह रिटायर्ड हर्ट हो गए.
शिखर धवन अब आगे के मैचों में खेल पाएंगे या नहीं. इस पर अभी कुछ भी नहीं कहा गया है. उनकी चोट कितनी गहरी है. इस पर भी अभी टीम की ओर से कुछ नहीं बताया गया है. आने वाले मैचों में उनके खेलने पर संशय बना हुआ है. वॉर्नर के आईपीएल से हटने के बाद धवन पर टीम काफी हद तक निर्भर थी. धवन के चोटिल होने से पंजाब के खिलाफ बड़े स्कोर का पीछा करने उतरी हैदराबाद की टीम मुकाबले में कमजोर पड़ गई और मैच 15 रनों से हार गई.
हैदराबाद की ओर से सबसे ज्यादा कामयाब बल्लेबाज मनीष पांडे रहे. उन्होंने 42 गेंदों पर नाबाद 57 रन बनाए. कप्तान केन विलियमसन ने भी 41 गेंदों 54 रनों की पारी खेली. विलियमसन का यह पांचवां आईपीएल अर्धशतक है.