IPL 2019 में इस खिलाडी के लिए 100 करोड़ भी देने को तैयार है प्रीती ज़िंटा, इस दिग्गज को सभी चाहते है अपनी टीम में…

जैसा की आप सभी अवगत ही होगें कि क्रिकेट को लेकर लोगों में काफी उत्सुकता देखने को मिलती है। वहीं अगर आपीएल की बात की जाये, तो इसमें कई बॉलीवुड स्टार भी अपनी दिलचस्पी दिखाने लगे है, आपको बात दें कि बॉलीवुड से संबंधित कई स्टार बॉलीवुड छोड़ आईपीएल में अपनी किस्मत अजमाने लगें है उन्ही स्टारों में एक बॉलीवुड की दिग्गज अभिनेत्री प्रीती जिंटा है। जो कि टीम किंग इलेवन पंजाब की मालकिन है। इन्होंने हाल ही में एक बयान देते हुये एक दिग्गज खिलाड़ी के संबंध में कहा है कि इस खिलाड़ी को 100 करोड़ में भी खरीद लूंगी। एक बार खिलाड़ी का नाम जानकर आप भी हैरानी में पड़ जायेगें।
दरअसल इस बात में तो कोई दो राय नही है, कि खेल की दुनिया में कई ऐसे दिग्गज खिलाडी है जो अपने बेहतरीन प्रदर्शन के चलते काफी महंगे बिकते है। वहीं इस साल जब आईपीएल शुरू हुआ था तो प्रीति जिंटा की टीम किंग इलेवन पंजाब काफी अच्छा प्रदर्शन कर रही थी, पर फिर बाद में धीरे-धीरे यह टीम एक एक मैच हारती चली गई जिस वजह से आईपीएल 2018 का खिताब किंग इलेवन पंजाब नहीं जीत पाई इसी दौरान प्रीति जिंटा ने एक बयान देते हुये कहा था कि मैं एक इस खिलाड़ी को आईपीएल 2019 में 100 करोड़ में भी खरीद लूंगी अब आप सोच रहे होगें कि आखिर किस खिलाड़ी की बात की जा रही है।
आपकी जानकारी के लिये बता दें कि बॉलीवुड की दिग्गज अभिनेत्री प्रीती जिंटा जिस खिलाड़ी की बात कर रही है वो और कोई नही बल्कि राशिद खान है। क्योंकि राशिद खान के नाम कई महत्वपूर्ण रिकॉर्ड दर्ज है। आपको बता दें कि आईपीएल 2018 में राशिद खान हैदराबाद की टीम की ओर से खेल रहे थे। इस खिलाड़ी के संबंध में प्रीति जिंटा ने बयान देते कहा था कि : राशिद खान को आईपीएल 2019 में 100 करोड़ में भी खरीद लूंगी। हालांकि अब आने वाले दिनों में देखना दिलचस्प होगा की राशिद खान को कौन सी टीम कितने करोड़ में खरीदती है फिलहाल आईपीएल 2019 आने वाला है और अब इसका अधिक समय नही शेष है।