आईपीएल सीजन-12 की नीलामी में कई खिलाड़ियों को उतने दाम में नहीं खरीदा गया, जितने में बिकने का वो दम रखते हैं। इस लिस्ट में इंटरनेशनल क्रिकेट के कई ऐसे बड़े सितारों के नाम हैं, जिन्हें खरीदने के लिए फ्रेंचाइजी कभी नोटों की बौछार कर देती थी।
किंग्स इलेवन पंजाब, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और दिल्ली डेयरडेविल्स जैसी टीमों के लिए खेलने वाले युवराज सिंह को उनके बेस प्राइज 1 करोड़ पर मुंबई इंडियंस ने खरीदा है। टीम इंडियो को दो विश्व कप जितवाने वाले युवराज का नीलामी में यह हाल फैंस हजम नहीं कर पाए।
डोमेस्टिक क्रिकेट में अपने प्रदर्शन से फैंस के रोंगटे खड़े कर देने वाले 32 वर्षीय जलज सक्सेना बल्ले और गेंद से मैच का परिणाम बदलने में माहिर हैं। दिल्ली कैपिटल जलज सक्सेना को उनके बेस प्राइज 20 लाख रुपये में खरीदा है।
न्यूजीलैंड के ओपनर बल्लेबाज मार्टिन गप्टिल को सनराइजर्स हैदराबाद ने सिर्फ एक करोड़ रुपये में खरीदा है। बता दें कि इंटरनेशनल क्रिकेट के किसी भी फॉर्मेट में गप्टिल एक बड़ा नाम है। ऐसे में फ्रेंचाइजी को यह खिलाड़ी इतने सस्ते में मिलना महज सपने जैसा लगता है।
25 वर्ष के युवा खिलाड़ी मनन वोहरा को राजस्थान रॉयल्स ने सिर्फ 20 लाख रुपये में खरीद लिया। बता दें कि वोहरा किंग्स इलेवन पंजाब की तरफ से भी खेल चुके हैं। आईपीएल में वोहरा का अनुभव देखें तो उन्हें काफी कम में खरीदा गया है।
इंग्लैंड के धांसू विकेटकीपर-बल्लेबाज जॉनी बेयरस्टोर का बेस प्राइज 2 करोड़ रुपये था, लेकिन इस शानदार क्रिकेटर को सनराइजर्स हैदराबाद ने महज बेस प्राइज से 20 लाख रुपये ज्यादा यानी 2 करोड़ 20 लाख रुपये में खरीदा है। नीलामी में इस खिलाड़ी के करीब 5 करोड़ रुपये तक बिकने की संभावना थी।