सलमान-शाहरुख नहीं ये अभिनेता हैं नीरज चोपड़ा के फेवरेट, बायोपिक पर कही थी ये बात
मुंबई: टोक्यो ओलंपिक में जैवलिन थ्रो में स्वर्ण पदक जीतने वाले नीरज चोपड़ा को देशभर से बधाइयां मिल रही हैं। पूरा देश उन पर गर्व कर रहा है। हरियाणा के पानीपत के एक छोटे से गांव से आने वाले नीरज के बारे में सभी ज्यादा से ज्यादा जानना चाह रहे हैं। सोशल मीडिया पर वह लगातार ट्रेंड कर रहे हैं। इन सबके बीच क्या आपको पता है कि नीरज चोपड़ा का बॉलीवुड में पसंदीदा हीरो कौन है?
पसंदीदा हीरो
नीरज के गोल्ड जीतने के बाद उनके पुराने इंटरव्यू वायरल हो रहे हैं। बॉलीवुड में इन दिनों बायोपिक फिल्मों का चलन चल रहा है। 2018 में वेबसाइट क्विंट के साथ एक इंटरव्यू में जब उनसे पूछा गया कि जैवलिन पर अगर फिल्म बनती है तो कौन सा एक्टर उनके किरदार को अच्छे से निभा सकता है? इस पर नीरज ने कहा कि ‘अगर ऐसा होता है तो बहुत अच्छी बात है। वैसे तो हरियाणा के रणदीप हुड्डा पसंद हैं। इसके अलावा अक्षय कुमार काफी पसंद हैं।‘
रणदीप ने किया ट्वीट
रणदीप हुड्डा ने लिखा कि उन्होंने तो पहले ही कह दिया था कि नीरज चोपड़ा, रवि दहिया, दीपक पुनिया और बजरंग पुनिया अपना दम दिखाकर आएंगे।