स्पोर्ट्स

IPL 2019 Schedule: 23 मार्च से शुरू होगा आईपीएल 2019

क्रिकेटप्रेमियों के लिए मंगलवार दोपहर को एक खुशी की खबर आई. इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 12वें संस्करण की मेजबानी को लेकर जो काले बादल छाए हुए थे, वे मंगलवार को हट गए. आईपीएल का अगला संस्करण भारत में ही खेला जाएगा. भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने मंगलवार को एक बयान जारी कर इस बात की पुष्टि कर दी है. IPL का 12वां सीजन 23 मार्च 2019 से शुरू होगा.

IPL 2019 Schedule: 23 मार्च से शुरू होगा आईपीएल 2019इसी साल आम चुनाव होने हैं और इसी के चलते आईपीएल के भारत में होने पर संदेह था क्योंकि पहले भी आम चुनावों के चलते आईपीएल बाहर आयोजित किया गया था.

बीसीसीआई ने एक बयान में कहा, “सर्वोच्च अदालत द्वारा नियुक्त की गई प्रशासकों की समिति (सीओए) ने मंगलवार को दिल्ली में बैठक की और आईपीएल-2019 के स्थलों और विंडो पर चर्चा की.”

बयान के मुताबिक, “केंद्र और राज्यों की एजेंसियों के साथ चर्चा करते हुए यह फैसला लिया गया है कि आईपीएल का 12वां सीजन भारत में ही आयोजित किया जाएगा. आईपीएल-2019 की शुरुआत 23 मार्च से होगी, आगे का कार्यक्रम बाद में जारी किया जाएगा.” बीसीसीआई के बयान के मुताबिक, “सीओए आईपीएल के हितधारकों से लीग के आगामी संस्करण के कार्यक्रम को लेकर चर्चा करेगी.”

दो बार विदेश में खेला जा चुका है IPL

आपको बता दें कि 2009 में आम चुनावों के चलते आईपीएल का आयोजन दक्षिण अफ्रीका में किया गया था, ये IPL का दूसरा सीजन था. इसके अलावा 2014 के आम चुनाव से पहले भी IPL के कुछ मैच UAE में खेले गए थे.

इस बार जल्दी शुरू होगा आईपीएल

आपको बता दें कि आम तौर पर IPL अप्रैल में शुरू होता है, लेकिन इस बार मार्च के महीने में ही इसे शुरू किया जा रहा है. गौरतलब है कि इस बार आईपीएल का पूरा शेड्यूल लोकसभा चुनावों को देखते हुए तय किया जा रहा है.

आपको बता दें कि बीते दिसंबर में ही आईपीएल के नए सीजन के लिए खिलाड़ियों की बोली लगी थी. जिसमें तेज गेंदबाज जयदेव उनादकट और तमिलनाडु के अनजान रहस्यमयी स्पिनर वरुण चक्रवर्ती सबसे महंगे खिलाड़ी के तौर पर बिके. आईपीएल का 11वां संस्करण 2018 में खेला गया था, जिसे महेंद्र सिंह धोनी की अगुवाई में चेन्नई सुपर किंग्स ने जीता था. चेन्नई सुपर किंग्स दो साल के बैन के बाद IPL में वापसी कर रही थी.

Related Articles

Back to top button