IPL 2020: बुमराह के जोड़ीदार हो सकते हैं बोल्ट, इसीलिए दोनों एक ही टीम में…
नई दिल्ली: आईपीएल (IPL) का ट्रेड विंडो खत्म होने के साथ ही अगले साल होने वाली इस लीग की तस्वीर कुछ-कुछ साफ होने लगी है. अब यह साफ हो गया है कि न्यूजीलैंड के ट्रेंट बोल्ट (Trent Boult) इस बार दिल्ली कैपिटल्स के साथ नहीं होंगे. दिल्ली और मुंबई ने उन्हें मिलकर ट्रेड कर लिया है, यानी खिलाड़ियों की अदला-बदली कर ली है. इसके तहत ट्रेंट बोल्ट मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) की टीम में आ गए हैं. अब क्रिकेटप्रेमी आईपीएल 2020 (IPL 2020) में उन्हें जसप्रीत बुमराह के साथ गेंदबाजी करते देख सकेंगे.
मुंबई इंडियंस के कोच महेला जयवर्धने (Mahela Jayawardene) ने कहा कि इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) की नीलामी से पहले आयोजित ट्रांसफर विंडो से फ्रेंचाइजी खुश है. वे इस बात को लेकर बहुत उत्साहित थे कि न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट टीम में जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) के साझेदार होंगे.
श्रीलंका के महेला जयवर्धने ने कहा, ‘हमारे लिए सबसे बड़ा चिंता का विषय था जेसन बेहरेनडॉर्फ (Jason Behrendorff) का ऑपरेशन होना. हमने उनकी जगह नए खिलाड़ी को लाने की जरूरत थी. उन्होंने पिछले साल हमारे लिए शानदार प्रदर्शन किया. जब दिल्ली ने बोल्ट को रिलीज करने का निर्णय लिया तब हमें लगा कि वे एक विश्व स्तरीय गेंदबाज हैं जो हमारी परिस्थितियों में विपक्षी टीम के लिए बहुत घातक हैं. खासकर जब वे बुमराह के साथ गेंदबाजी करेंगे.’
मुंबई को स्पिन गेंदबाज मयंक मारकंडे को छोड़ना पड़ा. जयवर्धने ने कहा, ‘जाहिर है कि हमने मयंक को जाने दिया क्योंकि हमें लगा कि वे दिल्ली के लिए कुछ मैच खेल सकते हैं और फिर हमें शेरफेन रदरफोर्ड को प्राप्त करने का मौका मिला, जिसे हमें एक बेहतरीन टैलेंट मानते हैं.’
जयवर्धने ने कहा, ‘धवल कुलकर्णी एक अनुभवी गेंदबाज हैं. हमें उन्हें टीम में शामिल करने की जरूरत थी. वे मुंबई के ही हैं. इसलिए हमें उन्हें टीम में शामिल करने में कोई हिचक नहीं हुई. हमने कुछ क्षेत्रों को मजबूत किया है जो हमारे लिए महत्वपूर्ण थे और अब हम नीलामी के लिए उत्साहित हैं.’