IPL 2021: आईपीएल के लिए सीएसके पहुंची दुबई, इस अंदाज में नजर आए धोनी
नई दिल्ली: 19 सितंबर से शुरू होने जा रहे आईपीएल के लिए टीमों का दुबई पहुंचना शुरू हो गया है। शुक्रवार को चेन्नई सुपर किंग्स की टीम महेंद्र सिंह धोनी के नेतृत्व में आईपीएल 2021 के दूसरे चरण के लिए संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) पहुंची। तीन बार की चैंपियन चेन्नई ने धोनी की एयरपोर्ट पर सूटकेस लेकर ब्लैक एंड व्हाइट फोटो शेयर की। चेन्नई ने ट्वीट कर कहा, गेट रेडी फोक्स। इसके साथ ही धोनी की फैमिली के साथ नजर आए।
चेन्नई ने साथ ही सुरेश रैना, अंबाटी रायुडू, रॉबिन उथप्पा, रुतुराज गायकवाड़, दीपक चाहर, करण शर्मा और केएम आसिफ की दुबई के लिए फ्लाइट पकड़ने के लिए एयरपोर्ट पर वेटिंग एरिया में बैठे फोटो पोस्ट की। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से गत 15 अगस्त को संन्यास लेने के बाद धोनी और रैना अब आईपीएल में खेलते ही नजर आते हैं। रैना हालांकि उत्तर प्रदेश के लिए सैयद मुश्ताक अली टी20 मैच में भी खेलते दिखे थे।
चेन्नई की टीम का 19 सितंबर को दुबई में मुंबई इंडियंस से मुकाबला होगा। इससे पहले, मुंबई इंडियंस की टीम भी यूएई के लिए रवाना हुई। आईपीएल के दूसरे चरण का आयोजन यूएई में होगा। चेन्नई की टीम फिलहाल सात मैचों में 10 अंक लेकर अंक तालिका में दूसरे स्थान पर है। आईपीएल का 14वां सीजन इस साल मई में कोरोना वायरस के कारण बीच में ही स्थगित किया गया था। आईपीएल के दूसरे चरण में 27 दिनों में कुल 31 मैच होंगे। दुबई में 13, शारजाह में 10 और अबू धाबी में आठ मुकाबले कराए जाएंगे।
ग्रुप चरण का आखिरी मुकाबला रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और दिल्ली कैपिटल्स के बीच 8 अक्टूबर को होगा। ग्रुप चरण के बाद पहला क्वालीफायर 10 अक्टूबर को दुबई में, जबकि एलिमिनेटर और क्वालीफायर-2 क्रमश: 11 और 13 अक्टूबर को शारजाह में होंगे। 15 अक्टूबर को फाइनल मैच दुबई में खेला जाएगा।