IPL 2021 : रोहित शर्मा और हार्दिक पांड्या को लेकर आया ये अपडेट, अगले मैच में …
मुंबई : आईपीएल 2021 का रोमांच एक बार फिर शुरू हो गया है. क्रिकेट फैंस को लंबे समय से इस बात का इंतजार था कि 19 सितंबर का दिन कब आएगा. पहला मैच एमएस धोनी की कप्तानी वाली चेन्नई सुपरकिंग्स रोहित शर्मा की कप्तानी वाली मुंबई इंडियंस के बीच खेला गया. हालांकि इस मैच से पहले फैंस उस वक्त चौंक गए, जब मुंबई इंडियंस की ओर से टॉस के लिए बतौर कप्तान मैदान पर कायरन पोलार्ड उतरे. किसी को भी समझ में नहीं आया कि मामला क्या है. अभी कुछ ही दिन पहले रोहित शर्मा इंग्लैंड से सीरीज खेलकर लौटे हैं वे फिट भी नजर आ रहे थे, वहीं उनके चोटिल होने की भी कोई खबर नहीं थी. जब कप्तान कायरन पोलार्ड ने टॉस के वक्त अपनी प्लेइंग इलेवन बताई तो उसमें से हार्दिक पांड्या का नाम गायब था. इसने तो भी भौचक्का कर दिया.
इसके बाद लगातार इस बात का ही इंतजार किया जा रहा था कि कब मुंबई इंडियंस की ओर से कोई बयान सामने आए पता चले कि रोहित शर्मा केवल एक ही मैच में नहीं हैं, या फिर वे आगे के मैच भी नहीं खेलेंगे. इस बीच मुंबई इंडियंस के मुख्य कोच महेला जयवर्धने ने कहा है कि कप्तान रोहित शर्मा आईपीएल के अगले मैच में खेलते हुए नजर आने वाले हैं. अब मुंबई इंडियंस को अपना अगला मैच 23 सितंबर को खेलना है, जब उनका सामना कोलकाता नाइट राइडर्स के साथ होगा. ऐसे में कोच को उम्मीद है कि रोहित शर्मा फिर से टीम की कप्तानी संभालते हुए दिखाई देंगे. महेला जयवर्धन ने बताया कि रोहित अच्छी बल्लेबाजी कर रहे हैं लेकिन इंग्लैंड से वापस लौटने के कारण हमें लगा कि उन्हें कुछ दिन की जरूरत है. वह अगला मुकाबला खेलने के लिए ठीक हैं.
वहीं ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या के अगले मैच में भी खेलने पर संशय है, क्योंकि उन्हें कुछ दिक्कतें हैं. कोच महेला जयवर्धने ने कहा है कि हार्दिक पांड्या ट्रेनिंग कर रहे हैं लेकिन उन्हें कुछ दिक्कत है. एहतियात बरतते हुए हम उन्हें कुछ अतिरिक्त दिन आराम देने के बारे में सोच रहे हैं. देखना चाहते हैं कि चीजें कैसी है लेकिन गंभीर नहीं है. जयवर्धने ने साथ ही कहा कि मुंबई इंडियंस की टीम में किसी ने ऐसे बल्लेबाजी नहीं की जैसे चेन्नई सुपर किंग्स के लिए रितुराज गायवाड़ ने की. पहले मैच में इन दोनों बड़े खिलाड़ियों की कमी मुंबई इंडियंस को खली टीम को 20 रन से हार का सामना करना पड़ा. हालांकि हार के बाद भी टीम अभी भी आठ अंकों के साथ चौथे नंबर पर है. लेकिन टीम की प्लेआफ में पहुंचने की संभावना कम हो गई है. टीम को यहां से लगातार अपने मैच जीतने होंगे, वहीं ये भी देखना होगा कि बाकी टीमें कैसा प्रदर्शन करती हैं. पंजाब किंग्स के भी आठ ही अंक हैं ये टीम अभी भी प्लेआफ में पहुंचने की प्रबल दावेदार है. देखना होगा कि टीम आगे कैसा प्रदर्शन करती है.