IPL 2021 : दिनेश कार्तिक ने बताया, बीच मैच में क्यों भिड़ बैठे थे रविचंद्रन अश्विन और ऑयन मॉर्गन
आईपीएल 2021 (IPL 2021) में मंगलवार को दो मुकाबले थे. दिन का पहला मैच कोलकाता नाइट राइडर्स (Kolkata Knight Riders) और दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) के बीच खेला गया. कोलकाता ने इस मैच को जीत दिल्ली को टॉप पर जाने से रोक दिया. लेकिन इस मैच में ध्यान खींचा एक घटना ने. बीच मैच में दोनों टीमों के खिलाड़ियों के बीच विवाद हो गया था. दिल्ली के ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) और कोलकाता के कप्तान ऑयन मॉर्गन (Eoin Morgan) बीच मैदान पर भिड़ बैठे थे. अश्विन जब बल्लेबाजी कर रहे थे तब दोनों के बीच विवाद हो गया था. 19वें ओवर की आखिरी गेंद पर कोलकाता के खिलाड़ी का थ्रो पंत को लगा और दिल्ली के कप्तान अश्विन के साथ रन लेने को दौड़ पड़े
केकेआर की टीम इस बात से नाराज दिखी. इस बीच दिनेश कार्तिक और मॉर्गन भिड़ बैठे थे. ऐसे में दिनेश कार्तिक ने दोनों के बीच बचाव किया. अब कार्तिक ने बताया है कि क्या मामला था और दोनों क्यों भिड़े थे. उन्होंने मैच के बाद वर्चुअल प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, “मुझे पता था कि राहुल त्रिपाठी ने थ्रो फेंका है और ये पंत को लगा. इसके बाद अश्विन ने भागना शुरू कर दिया. मुझे नहीं लगता कि मॉर्गन इस बात को नहीं सराहाएंगे. वह उन खिलाड़ियों में से हैं जो चाहते हैं कि जब गेंद बल्लेबाज से टकराती है तो उसे रन नहीं लेना चाहिए. उन्होंने उम्मीद की थी कि वह लोग स्प्रिट ऑफ क्रिकेट को देखकर रन नहीं लेंगे. यह काफी विवादस्पद बात है, काफी रोचक मुद्दा. मेरे अपने विचार हैं लेकिन मैं सिर्फ यही कहना चाहूंगा कि मैं दोनों बीच बचाव करने वाले की भूमिका निभा कर खुश हूं. अब चीजें बेहतर हैं.”
आउट होने पर भी भिड़े
इसके बाद अश्विन जब आउट हुए तब वह कोलकाता के गेंदबाज टिम साउदी और मॉर्गन से दोबारा उलझ गए थे. आखिरी ओवर में साउदी ने अश्विन को आउट कर दिया था. साउदी ने एक धीमी गेंद फेंक जिसे अश्विन ने खेला. अश्विन ने क्रीज से बाहर आकर इस गेंद को पुल किया लेकिन डीप स्कावयर लेग पर खड़े नीतीश राणा ने अश्विन का कैच पकड़ लिया. इस दौरान अश्विन जब रन लेने के लिए क्रिज क्रॉस कर रहे थे तो साउदी ने उनसे कुछ कहा. अश्विन को फिर गुस्सा आ गया और उन्होंने साउदी को जवाब दिया. इसी बीच कोलकाता के कप्तान मॉर्गन भी वहां आ गए और एक बार फिर अश्विन से भिड़ गए. माहौल गर्म हो रहा था तभी कार्तिक, पंत और अंपायर ने मामला सुलटाया.
ऐसा रहा मैच
दिल्ली ने इस मैच में पहले बल्लेबाजी की थी. लेकिन कोलकाता ने उसे बड़ा स्कोर नहीं बनाने दिया. दिल्ली ने 20 ओवरों में नौ विकेट खोकर 127 रन ही बनाए. इस लक्ष्य को कोलकाता ने 18.2 ओवरों में हासिल कर लिया. उसके लिए नीतीश राणा ने नाबाद 36 रनों की पारी खेली. सुनील नरेन ने आखिरी में आकर 10 गेंदों पर एक चौके और दो छक्कों की मदद से 21 रन बनाए.