स्पोर्ट्स

आईपीएल 2021 : आरसीबी से बाहर होंगे ये तीन प्लेयर!

स्पोर्ट्स डेस्क : आईपीएल 2021 भारत में खेला जाएगा लेकिन कब से ये तय नहीं है. इसी बीच बीसीसीआई द्वारा नए सीजन की तैयारियां चल रही है. हालांकि बोर्ड ने कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया है. इस बारे में 4 जनवरी को आईपीएल की गवर्निंग काउंसिल की मीटिंग में ये तय हुआ कि सभी टीमें जिन प्लेयर्स को रिलीज करना चाहती हैं वो 20 जनवरी तक पूरा कर सकती है.

ये भी पढ़े : सभी फ्रेंचाइजी को 20 जनवरी तक देना होगा रिलीज प्लेयर्स का नाम : बीसीसीआई

रिपोर्ट्स के मुताबिक, विराट कोहली की अगुवाई वाली रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर नीलामी से पहले उमेश यादव, शिवम दूबे और मोइन अली को रिलीज कर सकती हैं. हालांकि रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी) अभी तक एक बार भी आईपीएल ट्राफी नहीं जीत सकी है और अब तक पिछले सीजन में अच्छा प्रदर्शन नहीं करने वाले प्लेयर्स को रिलीज करने की योजना है.

वैसे विराट की कप्तानी वाली आरसीबी ने कई बदलाव किए लेकिन उन्हें कोई खास सफलता नही मिली. टीम मैंनेजमेंट को अच्छे गेंदबाजों की दरकार है. जानकारी के अनुसार भारतीय तेज गेंदबाज उमेश यादव को आरसीबी ने 4 करोड़ रुपये खर्च में ख़रीदा था. उन्होंने आईपीएल 2020 में वो दो मैच खेले और कोई सफलता नहीं मिली थी.

वही शिवम दूबे ने पिछले सीजन में 11 मैच खेले जिसमें उन्होंने 129 रन बनाये और मात्र 4 विकेट हासिल किये. उन्हें टीम मैनेजमेंट ने 5 करोड़ रुपये में खरीदा था. वही मोइन अली भी रिलीज किये जा सकते है. उन्हें 1.70 करोड़ रुपये में खरीदा गया था लेकिन पिछ्ले सीजन में मात्र 3 मैच में उन्होंने निराशाजनक प्रदर्शन किया था.

  1. देश दुनिया की ताजातरीन सच्ची और अच्छी खबरों को जानने के लिए बनें रहें dastaktimes.org के साथ।
  2. फेसबुक पर फॉलों करने के लिए : https://www.facebook.com/dastak.times.9
  3. ट्विटर पर पर फॉलों करने के लिए : https://twitter.com/TimesDastak
  4. साथ ही देश और प्रदेश की बड़ी और चुनिंदा खबरों के ‘न्यूज़–वीडियो’ आप देख सकते हैं।
  5. youtube चैनल के लिए : https://www.youtube.com/c/DastakTimes/videos

Related Articles

Back to top button