स्पोर्ट्स

सभी फ्रेंचाइजी को 20 जनवरी तक देना होगा रिलीज प्लेयर्स का नाम : बीसीसीआई

स्पोर्ट्स डेस्क : इस बार आईपीएल भारत में खेला जाएगा. हालांकि, आईपीएल 2021 कब होगा इसको लेकर संशय का दौर जारी है. चार जनवरी को हुई आईपीएल गवर्निंग काउंसिल की मीटिंग में ये तय हुआ था कि सभी टीमें जिन प्लेयर्स को नए सीजन के लिए रिलीज करना चाहती हैं वो 20 जनवरी तक नाम दे दें.

एक समाचार एजेंसी को आईपीएल के सीओओ ने बताया कि नए प्लेयर 4 फरवरी तक अपना नाम नीलामी के लिए दे सकते हैं. आईपीएल के सीओओ हेमंग अमीन के मुताबिक, सभी फ्रेंचाइजी प्लेयर को रिलीज करने की प्रक्रिया 20 जनवरी तक पूरी कर लें.

जिन प्लेयर्स को नीलामी में भाग लेना है और पहले से वो आईपीएल का कांट्रैक्ट नहीं साइन किया हैं तो वो 4 फरवरी की शाम पांच बजे तक ऑनलाइन फॉर्म भर सकते हैं. इसके बाद बीसीसीआई स्टेट एसोसिएशन को फॉर्म भेजगी.

इस दौरान बीसीसीआई की प्लेयर या उनके मैनेजर से कोई बातचीत नहीं होगी. ऐसे में कोई गलती होती है तो प्लेयर उसके लिये खुद जिम्मेदार होंगे. हेमंग अमीन ने बोला कि ऐसे प्लेयर जिनका जन्म 1 अप्रैल 2002 के बाद हुआ है वो सभी इस नीलामी में भाग ले पाएंगे लेकिन प्रथम श्रेणी मैच खेलना अनिवार्य होगा.

उन्होंने बोला कि ऐसे प्लेयर जो भारत के लिये बिना खेले घरेलू टूर्नामेंट से रिटायर हो चुके हैं उन्हें अपना नाम देने से पहले बीसीसीआई से पहले मंजूरी लेनी होगी. बीसीसीआई की पूरी कोशिश है कि इस बार तय टाइम पर आईपीएल खेला जाये. हालांकि तारीख और जगह को लेकर बीसीसीआई की ओर से कोई आधिकारिक बयान अभी तक सामने नहीं आया है. बीसीसीआई का प्रयास है कि इस बार टूर्नामेंट भारत में आयोजित हो.

  1. देश दुनिया की ताजातरीन सच्ची और अच्छी खबरों को जानने के लिए बनें रहें dastaktimes.org के साथ।
  2. फेसबुक पर फॉलों करने के लिए : https://www.facebook.com/dastak.times.9
  3. ट्विटर पर पर फॉलों करने के लिए : https://twitter.com/TimesDastak
  4. साथ ही देश और प्रदेश की बड़ी और चुनिंदा खबरों के ‘न्यूज़–वीडियो’ आप देख सकते हैं।
  5. youtube चैनल के लिए : https://www.youtube.com/c/DastakTimes/videos

Related Articles

Back to top button