स्पोर्ट्स

आईपीएल: मुंबई और दिल्ली के बीच पहले क्वालीफायर में कांटे की टक्कर आज

स्पोर्ट्स डेस्क : इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में आज से नॉकआउट की होड़ शुरू हो रही है और मुंबई इंडियंस की दुबई में आज होने वाले पहले क्वालीफायर में दिल्ली कैपिटल्स से कड़ी चुनौती मिलेगी. दिल्ली कैपिटल्स की निगाह अपने पहली आईपीएल ट्राफी पर है जिसने लगातार चार मुकाबलों में हार मिलने के बाद रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को छह विकेट से मात देते हुए अंक तालिका में दूसरा पायदान हासिल किया है.

और प्लेऑफ में पहुंचने से दिल्ली का आत्मविश्वास बढ़ा है. वही दिल्ली कैपिटल्स के लिए चार बार की विजेता मुंबई इंडियंस को मात देना आसान नहीं होगा. मुंबई के लिए अच्छी बात ये है कि कप्तान रोहित शर्मा की वापसी हो गई है जो हैमस्ट्रिंग की चोट के चलते चार मुकाबलों में खेल नहीं सके थे और वापसी के बाद सनराइजर्स के खिलाफ मैच में जल्दी आउट हो गये थे. इस मैच में मुंबई सनराइजर्स हैदराबाद के हाथों 10 विकेट से हार गई थी.

मुंबई इंडियंस के पास शानदार बल्लेबाजी और धमाकेदार गेंदबाजी विभाग है. सनराइजर्स के खिलाफ मैच में मुंबई का बल्ला नहीं चला था तो गेंदबाज भी फ्लॉप रहें थे. हालांकि मुंबई के टॉप आर्डर बल्लेबाज शानदार प्रदर्शन कर चुके है. युवा ईशान किशन (428 रन) मुख्य बल्लेबाज के तौर पर सामने आये है. तो क्विंटन डिकॉक (443 रन) अपनी बेहतरीन लय जारी रखना चाहेंगे. सूर्यकुमार यादव (410 रन) के साथ हार्दिक पांड्या (241 रन), कीरोन पोलार्ड (259 रन) और क्रुणाल पांड्या (95) भी खूब चले है.

मुंबई ने जसप्रीत बुमराह (23 विकेट) और ट्रेंट बोल्ट (20 विकेट) को सनराइजर्स वाले मैच में आराम दिया था जबकि दोनों ने शुरुआत ओवरों और डैथ ओवरों में शानदार गेंदबाजी की है. राहुल चाहर और क्रुणाल पंड्या को दिल्ली के खिलाफ मैदान पर आने से पहले हैदराबाद के डेविड वार्नर और रिद्धिमान साहा के हाथों हुई पिटाई को भूलना पड़ेगा.

दूसरी ओर दिल्ली का मिडिल आर्डर का शानदार प्रदर्शन करने में विफल रहा है. टीम से दिल्ली से अजिंक्य रहाणे की शानदार फॉर्म में वापसी टीम के लिए अच्छी बात हैं. आरसीबी के खिलाफ अजिंक्य रहाणे ने 60 रन की पारी खेली थी. वही बेहतरीन लय में चल रहें शिखर धवन (525) को अन्य बल्लेबाजों से समर्थन की जरुरत है. दिल्ली के लिए चिंता का विषय पृथ्वी शॉ और ऋषभ पंत की खराब फॉर्म है.

दिल्ली से विदेशी प्लेयर शिमरोन हेटमायर और मार्कस स्टोइनिस को शानदार फॉर्म में खेलना पड़ेगा तो कप्तान श्रेयस अय्यर (421) को भी बल्लेबाजी का जिम्मा उठाना होगा.दिल्ली से कगिसो रबाडा (25 विकेट) और एनरिक नोर्जे (19 विकेट) के अलावा रविचंद्रन अश्विन और अक्षर पटेल ने अच्छी स्पिन गेंदबाजी की है. मुंबई ने दिल्ली को दोनों लीग मैच में मात दी थी. ये मैच शाम 7:30 बजे से खेला जाएगा.


संभावित प्लेइंग इलेवन

मुंबई इंडियंस: रोहित शर्मा (कप्तान), क्विंटन डिकॉक, सूर्यकुमार यादव, ईशान किशन, कीरोन पोलार्ड, हार्दिक पांड्या, ट्रेंट बोल्ट, जसप्रीत बुमराह, राहुल चाहर, क्रुणाल पांड्या, राहुल चाहर।

दिल्ली कैपिटल्स: श्रेयस अय्यर (कप्तान), शिखर धवन, पृथ्वी शॉ, अजिंक्य रहाणे, मार्कस स्टोइनिस, ऋषभ पंत, शिमरोन हेटमायर, अक्षर पटेल, एनरिच नॉर्टजे, रविचंद्रन अश्विन, कगिसो रबाडा।

देश दुनिया की ताजातरीन सच्ची और अच्छी खबरों को जानने के लिए बनें रहेंwww.dastaktimes.orgके साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिएhttps://www.facebook.com/dastak.times.9और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @TimesDastak पर क्लिक करें।

साथ ही देश और प्रदेश की बड़ी और चुनिंदा खबरों के ‘न्यूज़-वीडियो’ आप देख सकते हैं हमारे youtube चैनलhttps://www.youtube.com/c/DastakTimes/videosपर। तो फिर बने रहियेwww.dastaktimes.orgके साथ और खुद को रखिये लेटेस्ट खबरों से अपडेटेड।

Related Articles

Back to top button