स्पोर्ट्स

आईपीएल नीलामी : 72 घंटे पहले टीम मालिकों की होगी कोरोना जांच

स्पोर्ट्स डेस्क : आईपीएल 2021 का आयोजन भारत में होगा और 14वें सीजन के लिए चेन्नई में 18 फरवरी को होने वाली नीलामी के लिए टीम मालिकों को कोरोना टेस्ट (आरटीपीसीआर) की नेगेटिव रिपोर्ट साथ रखनी होगी. हालांकि पहले ये कहा जा रहा है कि टीम मालिकों को भी शायद क्वारंटाइन किया जायेगा.

बीसीसीआई द्वारा इस बारे में जारी बयान के अनुसार टीम मालिकों और प्रतिनिधियों को चेन्नई के नीलामी स्थल ग्रैंड चोला पर आने से 72 घंटे पहले कोरोना की जांच करानी होगी और नेगेटिव रिपोर्ट होने पर ही एंट्री मिलेगी.

ये भी पढ़े : आईपीएल 2021 : फरवरी में इस दिन यहाँ आयोजित होगी नीलामी

बीसीसीआई के मुख्य कार्यकारी अधिकारी और आईपीएल के मुख्य संचालन अधिकारी हेमांग अमीन ने टीमों को भेजे मेल में बोला कि चेन्नई में प्लेयर्स की नीलामी में शामिल होने वाले टीम मेंबर्स को नीलामी से 72 पहले आरटीपीसीआर जांच करानी होगी. फिर इन मेंबर्स की चेन्नई में भी आयोजन स्थल पर जांच होगी जिसकी जानकारी निर्धारित टाइम पर दी जाएगी.

मेल के अनुसार ट्रेडिंग विंडो 11 फरवरी को शाम पांच बजे बंद होगी जो 18 फरवरी के बाद फिर खुलेगी और आईपीएल शुरू होने से एक महीने पहले बंद हो जाएगी. नीलामी के लिये प्लेयर्स के पंजीकरण की प्रक्रिया जारी है और जल्द नीलामी रजिस्टर बांटा जाएगा. मेल के अनुसार नीलामी स्थल पर टीम के 13 मेंबर्स ही होंगे और इसमें से भी आठ नीलामी मंच पर और बाकी पांच मेंबर्स गैलरी में बैठेंगे. इसके लिए सभी टीमों को मेंबर्स के नामों की पुष्टि करने के लिये बोला गया है.

  1. देश दुनिया की ताजातरीन सच्ची और अच्छी खबरों को जानने के लिए बनें रहें dastaktimes.org के साथ।
  2. फेसबुक पर फॉलों करने के लिए : https://www.facebook.com/dastak.times.9
  3. ट्विटर पर पर फॉलों करने के लिए : https://twitter.com/TimesDastak
  4. साथ ही देश और प्रदेश की बड़ी और चुनिंदा खबरों के ‘न्यूज़–वीडियो’ आप देख सकते हैं।
  5. youtube चैनल के लिए : https://www.youtube.com/c/DastakTimes/videos

Related Articles

Back to top button