स्पोर्ट्स

आईटीएफ पुरुष टेनिस टूर : 6 इंडियन प्लेयर्स मेन ड्रा में

स्पोर्ट्स डेस्क : वाइल्ड कार्ड से मेन ड्रा में सीधे पहुंचने वाले स्थानीय खिलाड़ी सिद्धार्थ विश्वकर्मा अपने ही साथी चिन्मय देव के खिलाफ मंगलवार से विजयंतखण्ड गोमतीनगर स्टेडियम के टेनिस कोर्ट पर आईटीएफ पुरुष टेनिस टूर टूर्नामेंट के मुख्य ड्रा के मैच में चुनौती देंगे.

शीर्ष वरीय भारत के साकेत मिनेनी को आसान ड्रा मिला है. उन्हें पहला मैच भारत के ही गैर वरीय प्लेयर ईशाक इकबाल से खेलना होगा. सोमवार को क्वालीफाइंग मैचों का अंतिम दिन था. इसमें आयरलैण्ड के ओस्गर होइसिन, मोलडोवा के दिमित्रि बास्कोव के अलावा भारत के लक्षित सूद, दलविन्दर, नितिन सिन्हा, सूरज प्रबोध, ईशाक इकबाल, सूरज प्रबोध और विनायक शर्मा ने मेन ड्रा के लिए क्वालीफाई कर लिया है.

मेनन ड्रा में 18 प्लेयर्स की आईटीएफ से सीधी इंट्री मिली है. आठ प्लेयर क्वालीफाई करके मेन ड्रा में जगह बनाई है. वहीं जूनियर से अमेरिका के अदित सिन्हा और भारत के देव जाविया को मेन ड्रा में एंट्री मिली है. कुल 32 प्लेयर्स के बीच टक्कर देखने को मिलेगी.

वाइल्ड कार्ड से क्वालीफाइंग राउंड में पहुंचने वाले यूपी के लक्षित सूद नेअपने ही भाई चंद्रिल सूद को एकतरफा 6-3, 6-3 से हराया.वही दलविंदर सिंह, नितिन कुमार सिन्हा, विनायक शर्मा काजा, सूरज प्रबोध और इशाक इकबाल भी जीत से मेन ड्रा में जगह बनाई. पूर्व राष्ट्रीय विजेता दलविंदर सिंह ने इंग्लैंड के जोनाथन बाइंडिंग को 2-6, 6-4, 10-7 से हराया.

विनायक ने पहले सेट में 6-3 से जीत हासिल की. इसके बाद दूसरे सेट में टाईब्रेक में जीत हासिल की. इसके बाद तीसरा सेट सुपर टाईब्रेक तक चला गया जिसमे विनायक ने 10-7 से जीत हासिल की. इसके साथ मोल्दाविया के दिमित्रि बेस्कॉव और आयरलैंड के ओस्गर होईस ने भी जीत दर्ज की.

क्वालीफाइंग राउंड के अंतिम दौर के परिणाम

दलविंदर सिंह (भारत) ने जोनाथन बाइंडिंग (इंग्लैंड) को 2-6, 6-4, 10-7 से हराया
नितिन कुमार सिन्हा (भारत) ने अथर्व शर्मा (भारत) को 6-2,6-2 से हराया.
विनायक शर्मा काजा (भारत) ने यश चौरसिया (भारत) को 6-3, 6-7 (1), 10-7 से हराया
ओस्गर होईस (आयरलैंड) ने लियोनार्डो केटानी (इटली) को 6-2,6-1 से हराया
दिमित्रि बेस्कॉव (मोल्दाविया) ने ऋषि रेड्डी (भारत) को 5-7,7-6 (5), 10-7 से हराया
सूरज आर प्रबोध (भारत) ने एन.विजय सुंदर प्रशांत (भारत) को 6-4, 6-4 से हराया.
इशाक इकबाल (भारत) ने साई कार्तिक रेड्डी (भारत) को 6-4,6-1 से हराया
लक्षित सूद (भारत) ने चंद्रिल सूद (भारत) को 6-3, 6-3 से हराया

  1. देश दुनिया की ताजातरीन सच्ची और अच्छी खबरों को जानने के लिए बनें रहें dastaktimes.org के साथ।
  2. फेसबुक पर फॉलों करने के लिए : https://www.facebook.com/dastak.times.9
  3. ट्विटर पर पर फॉलों करने के लिए : https://twitter.com/TimesDastak
  4. साथ ही देश और प्रदेश की बड़ी और चुनिंदा खबरों के ‘न्यूज़–वीडियो’ आप देख सकते हैं।
  5. youtube चैनल के लिए : https://www.youtube.com/c/DastakTimes/videos

Related Articles

Back to top button