स्पोर्ट्स

IPL: डैन क्रिश्चियन के पार्टनर को फैंस ने कहे अपशब्द, फिर मैक्सवेल ने दिया मुंहतोड़ जवाब

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) को कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के खिलाफ चार विकेट से हार झेलनी पड़ी. इस हार के साथ ही विराट कोहली का बतौर कप्तान आरसीबी के लिए ट्रॉफी जीतने का सपना अधूरा रह गया. आरसीबी की हार के बाद सोशल मीडिया पर फैंस ने अभद्र भाषा का इस्तेमाल किया. इस दौरान फैंस ने ऑलराउंडर डैन क्रिश्चियन के पार्टनर को भी नहीं बख्शा और उनके लिए अपशब्दों का प्रयोग किया. अब क्रिश्चियन के हमवतन ग्लेन मैक्सवेल ने फैंस के इस बर्ताव के लिए जमकर लताड़ लगाई है.

मैक्सवेल ने ट्विटर पर लिखा, ‘आरसीबी के लिए यह शानदार सीजन रहा. दुर्भाग्य से हम वहां तक पहुंचने से दूर रह गए, जहां पहुंचना था. लेकिन इसका मतलब यह नहीं कि हमारे लिए यह आईपीएल खराब रहा. लेकिन फिर भी सोशल मीडिया पर टीम को लेकर कचरा फैला रहे हैं, जो निंदनीय है. हम भी इंसान हैं जो हर दिन अपना सर्वश्रेष्ठ दे रहे हैं. अभद्र भाषा का इस्तेमाल करने की बजाए बेहतर इंसान बनें.’

मैक्सवेल ने आगे लिखा, ‘आरसीबी के असली प्रशंसकों को उनके प्यार और समर्थन के लिए धन्यवाद. दुर्भाग्यवश कुछ ऐसे लोग हैं, जो सोशल मीडिया को भी डरावनी जगह बनाना चाहते हैं. यह अस्वीकार्य है. कृपया उनके जैसा मत बनो.’ इसके बाद किए गए एक और ट्वीट में मैक्सवेल ने कहा, ‘अगर आप मेरे किसी साथी खिलाड़ी या मित्र को सोशल मीडिया पर गालियां देंगे, तो आपको सभी लोग ब्लॉक कर देंगे. ऐसे में एक भयानक इंसान बनने का क्या मतलब है. वैसे लोगों के लिए माफी की कोई जगह नहीं है.’

क्रिश्चियन ने अपने इंस्टाग्राम पेज पर कहा कि सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर पार्टनर की ओर से किए गए एक पोस्ट पर उसे गाली दी गई है. क्रिश्चियन ने कहा, ‘मेरी पार्टनर के इंस्टाग्राम पोस्ट के कमेंट सेक्शन को देखें. आज रात हम अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाए, लेकिन यह खेल है. कृपया, उसे इससे बाहर रहने दें.’ गौरतलब है कि केकेआर के खिलाफ एलिमिनेटर मैच में डैन क्रिश्चियन का प्रदर्शन काफी खराब रहा. जहां क्रिश्चियन ने बल्लेबाजी में जहां 8 गेंदों पर नौ रन बनाए वहीं गेंदबाजी करते हुए 10 गेंद में महज 29 रन लुटा दिए. इस दौरान सुनील नरेन ने क्रिश्चियन ने एक ही ओवर तीन छक्के जड़ कर गेम पलट दिया था

ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर मैक्सवेल आईपीएल 2021 में आरसीबी के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे. मैक्सवेल ने 15 मैचों में 42.75 की औसत से 513 रन बनाए, जिसमें छह अर्धशतक शामिल रहे. मैक्सवेल ने आरसीबी के लिए इस सीजन कुल 21 छक्के भी लगाए. साल 2014 के बाद पहली बार मैक्सवेल ने आईपीएल के किसी एक सीजन में 500 से ज्यादा रन बनाए.

Related Articles

Back to top button