स्पोर्ट्स

अश्विन से आगे निकला यह पाकिस्तानी गेंदबाज

Pakistani spinner Yasir Shah (2-L) celebrates with teammates after taking the wicket of West Indies batsman Carlos Brathwaite on the third day of first day-night Test between Pakistan and the West Indies at the Dubai International Cricket Stadium in the Gulf Emirate on October 15, 2016. / AFP / AAMIR QURESHI        (Photo credit should read AAMIR QURESHI/AFP/Getty Images)

नई दिल्ली(17 अक्टूबर): पाकिस्तान के स्टार लेग स्पिनर यासिर शाह टेस्ट क्रिकेट में सबसे तेजी से 100 विकेट लेने वाले गेंदबाजों की लिस्ट में संयुक्त रूप से दूसरे स्थान पर आ गए हैं। शाह ने रविवार को दुबई में वेस्टइंडीज के खिलाफ खेले जा रहे पहले डे-नाइट टेस्ट मैच के चौथे दिन यह मुकाम हासिल किया।

– शाह ने वेस्टइंडीज के निचले क्रम के बल्लेबाज मिगुल कमिंस को आउट कर 17वें टेस्ट मैच में यह मुकाम हासिल किया। वह टेस्ट मैच में सबसे तेजी से 100 विकेट हासिल करने वाले पाकिस्तानी व एशियाई गेंदबाज भी बन गए हैं।

– उन्होंने भारत के रविचंद्रन अश्विन को भी पीछे छोड़ दिया है जिन्होंने 18 टेस्ट मैचों में यह मुकाम हासिल किया था।

– अश्विन ने दुबई टेस्ट मैच से पहले यासिर शाह को शुभकामनाएं भी दी थीं। उन्होंने ट्वीट कर कहा था, ‘गुड लक, परम ईश्वर उनकी सहायता करे। उन्हें (शाह) को गेंदबाजी करते देखना हमेशा मजेदार होता है।

– इंग्लैंड के दाएं हाथ के मीडियम पेसर जॉर्ज लोहमान के नाम टेस्ट क्रिकेट में सबसे तेजी से 100 विकेट हासिल करने का रेकॉर्ड है। उन्होंने 1896 में महज 16 टेस्ट मैचों में 100 विकेट हासिल किए थे। यह रेकॉर्ड 140 साल से नहीं टूट पाया है।

– ऑस्ट्रेलिया के चार्ली टर्नर और क्लेरी ग्रिमेट व इंग्लैंड के सिडनी बार्न्स ने भी 17 टेस्ट मैचों में 100 विकेट लिए थे।

– शाह ने 2014 में दुबई के इसी मैदान से अपने करियर की शुरुआत की थी। उन्होंने सईद अजमल के पाकिस्तानी रेकॉर्ड को भी तोड़ा है जिन्होंने 19 टेस्ट मैचों में 100 टेस्ट विकेट लिए थे।

 

Related Articles

Back to top button