स्पोर्ट्स

आईपीएल : पंजाब के लिये अच्छी खबर, इस गेंदबाज़ की हुई वापसी

स्पोर्ट्स डेस्क : आईपीएल की शुरुआत 9 अप्रैल से होगी और पहला मुकाबला मुंबई इंडियंस और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच होगा. वही 14वें सत्र की शुरुआत से पहले पंजाब किंग्स के लिये एक खुशखबरी सामने आई है कि टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी पूरी तरह फिट हो गये है और पहला मुकाबला खेलने के लिये तैयार हैं.

ऑस्ट्रेलिया में बल्लेबाजी करने के दौरान चोटिल हुए मोहम्मद शमी ने बोला कि उन्होंने पूर्ण फिटनेस हासिल कर ली है और वो नौ अप्रैल से खेले जाने वाले आईपीएल के 14वें सीज़न में पंजाब किंग्स की ओर से महत्वपूर्ण भूमिका निभाने के लिये तैयार है.

भारत के ऑस्ट्रेलिया दौरे के एडीलेड टेस्ट में आस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज पैट कमिंस की शार्ट पिच गेंद पर शमी की कलाई पर लगने से वो चोटिल हो गये थे और लंबे टाइम तक राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी से जुड़े रहे.

इस बारे में शमी ने एक न्यूज़ एजेंसी से बोला कि, मैं पूरी तरह फिट हूं और खेलने के लिए तैयार हूं.लंबे टाइम से मेरे साथ फिटनेस को लेकर कोई मसला नहीं जुड़ा था, लेकिन इसमें मैं कुछ नहीं कर सकता था. ये खेल का हिस्सा है.

उन्होंने आगे बोला कि पिछला सीजन मेरे लिए अच्छा रहा था और उम्मीद है कि इस बार भी मैं आईपीएल में बेहतरीन प्रदर्शन करूंगा. चोट की वजह से मुझे आईपीएल जैसे टूर्नामेंट के लिए तैयार होने को ज्यादा टाइम मिल गया.

पिछले वर्ष आईपीएल में शमी ने 20 विकेट झटके थे, लेकिन अन्य गेंदबाजों ने डेथ ओवरों में काफी रन दिए थे. पंजाब ने अब झाय रिचर्डसन, रीले मेरेडिथ और मोइजेएस हेनरिक्स जैसे गेंदबाजों को टीम में शामिल किया है.

  1. देश दुनिया की ताजातरीन सच्ची और अच्छी खबरों को जानने के लिए बनें रहें dastaktimes.org के साथ।
  2. फेसबुक पर फॉलों करने के लिए : https://www.facebook.com/dastak.times.9
  3. ट्विटर पर पर फॉलों करने के लिए : https://twitter.com/TimesDastak
  4. साथ ही देश और प्रदेश की बड़ी और चुनिंदा खबरों के ‘न्यूज़–वीडियो’ आप देख सकते हैं।
  5. youtube चैनल के लिए : https://www.youtube.com/c/DastakTimes/videos

Related Articles

Back to top button