स्पोर्ट्स

धोनी ने इस मैच में मारा 102 मीटर का छक्का, लम्बे छक्के के मामले में इस पायदान पर

यूएई में आयोजित इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने अभी तक  बड़ी पारी नहीं खेली है.  हालांकि अब उनकी वापसी होते हुए दिख दे रही है. हैदराबाद और सीएसके के मैच में धोनी 13 गेंद पर 21 रन बनाकर आउट हुए. धोनी ने दो चौके और एक छक्का मारा. ये छक्का 102 मीटर लंबा था जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.

धोनी इस पारी के दौरान मैदान पर अग्रेसिव दिखाई दिए और सेट होने के लिए ज्यादा गेंद नहीं खेली.वैसे धोनी ने पिछले मैच में हार के बाद बोला था कि हम अपने तरीके में बदलाव करेंगे और अच्छी कोशिश करनी होगी. धोनी ने इस मैच में ज्यादा रन नहीं जोड़े, इस एक झलक से कहा जा सकता है कि बचे हुए मैचों में धोनी धमाकेदार पारी मार सकते है.

धोनी ने अपना बल्लेबाजी क्रम  बदला है. पिछले कुछ मुकाबलों में वो चौथे और पांचवें नंबर पर बल्लेबाजी के लिए आते हैं.आईपीएल 2020 के शुरू के मैचों में धोनी सातवें नंबर पर बल्लेबाजी के लिए आते थे. आईपीएल के इस सीजन में धोनी के बाद लंबा छक्का निकोलस पूरन ने मारा है, जिसकी  लम्बाई 106 मीटर थी.

धोनी लंबा छक्का मारने में अभी चौथे पायदान पर हैं. जोफ्रा आर्चर 105 मीटर लंबा मारने के साथ दूसरे स्थान पर हैं, तीसरे पायदान पर पूरन हैं, जिन्होंने 105 मीटर लंबा छक्का मारा था. धोनी 102 मीटर लंबे छक्के मारने के साथ चौथे पायदान पर हैं, शेन वॉटसन 101 मीटर लंबे छक्के मारने के साथ पांचवें पायदान पर हैं.

Related Articles

Back to top button