स्पोर्ट्स

आईपीएल: सीएसके के खिलाफ जीत से केकेआर को मिल सकता है प्लेऑफ का टिकट

स्पोर्ट्स डेस्क : दुबई में इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में आज चेन्नई सुपरकिंग्स और कोलकाता नाइटराइडर्स के बीच मैच खेला जाएगा. इस मैच में केकेआर की निगाह बेहतर रन गति से जीत से प्लेऑफ में जगह पक्की करने पर निगाह होगी. इसके चलते केकेआर को जीत के लिए शानदार प्रदर्शन करना होगा.

केकेआर के 12 मैचों में 12 अंक हैं और प्लेऑफ में जगह पक्की करने के लिए अगले दो मैच जीतने होंगे. वही चेन्नई आठ टीमों की तालिका में निचले पायदान पर है और उसकी जीत दूसरी कई टीमो की जीत की राह में कांटे बिछा सकती है. वैसे अभी आईपीएल के कई टीम के 14 अंक है और इनकी निगाह 16 अंक हासिल करने पर होगी.

केकेआर की बल्लेबाजी आर्डर कप्तान इयोन मॉर्गन के लिए चिंता की बात है और उन्हें उम्मीद होगी कि जरूरत करने पर पूर्व कप्तान दिनेश कार्तिक अपना शानदार प्रदर्शन करेंगे. नितीश राणा के प्रदर्शन में निरंतरता नहीं रही जबकि बाकी बल्लेबाज कोई कमाल नहीं दिखा सके.

दूसरी ओर केकेआर के गेंदबाजों ने कमाल दिखाया है और यहाँ शानदार प्रदर्शन करने वाले तमिलनाडु के स्पिनर वरुण चक्रवर्ती को भारतीय टी-20 टीम में शामिल किया गया है. अब केकेआर के गेंदबाजों कोई गलती करने से परहेज करना होगा.

यह भी पढ़े:-   आईपीएल : मुंबई ने तोड़ा आरसीबी का चैलेंज, 16 अंक के साथ टॉप पर

वही चेन्नई के बल्लेबाज कुछ खास कमाल नहीं दिखा सके. आईपीएल के इतिहास में पहली बार प्लेऑफ से बाहर हुई सीएसके के सामने कोलकाता के बल्लेबाजों को शानदार प्रदर्शन करना पड़ेगा. मिचेल सैंटनर को सीएसके में शामिल करने से चेन्नई की गेंदबाजी विभाग मजबूत हुआ है. वही आरसीबी के खिलाफ जीत में युवा ऋतुराज गायकवाड़ ने धमाकेदार पारी खेली थी और अब कप्तान महेंद्र सिंह धोनी को उनसे और अन्य बल्लेबाज से बड़ी पारियां खेलने की उम्मीद होगी.

ये मैच शाम 7:30 बजे दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा.

टीम

चेन्नई सुपर किंग्स: महेंद्र सिंह धोनी (कप्तान), मुरली विजय, अंबाती रायुडू, फाफ डु प्लेसिस, शेन वॉटसन, केदार जाधव, रवींद्र जडेजा, लुंगी एनगिडी, दीपक चाहर, पीयूष चावला, इमरान ताहिर, मिचेल सैंटनर, जोश हेजलवुड, शार्दुल ठाकुर, सैम करन, एन जगदीसन, केएम आसिफ, मोनू कुमार, आर साई किशोर, ऋतुराज गायकवाड़, कर्ण शर्मा।

कोलकाता नाइटराइडर्स: इयोन मॉर्गन (कप्तान), दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), नितीश राणा, राहुल त्रिपाठी, रिंकू सिंह, शुभमन गिल, सिद्धेश लाड, कमलेश नागरकोटी, कुलदीप यादव, लॉकी फर्ग्यूसन, पैट कमिंस, प्रसिद्ध कृष्ण, संदीप

देश दुनिया की ताजातरीन सच्ची और अच्छी खबरों को जानने के लिए बनें रहेंwww.dastaktimes.orgके साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिएhttps://www.facebook.com/dastak.times.9और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @TimesDastak पर क्लिक करें।

साथ ही देश और प्रदेश की बड़ी और चुनिंदा खबरों के ‘न्यूज़-वीडियो’ आप देख सकते हैं हमारे youtube चैनलhttps://www.youtube.com/c/DastakTimes/videosपर। तो फिर बने रहियेwww.dastaktimes.orgके साथ और खुद को रखिये लेटेस्ट खबरों से अपडेटेड।

Related Articles

Back to top button