स्पोर्ट्स

इन दो टीमों के बीच का IPL मैच लगता है भारत-पाकिस्तान मैच जैसा: हरभजन सिंह

नई दिल्ली: दिग्गज स्पिनर हरभजन सिंह ने चेन्नई सुपर किंग्स को लेकर एक बड़ा खुलासा किया है। मुंबई इंडियंस के साथ जुड़े रहने के बाद भज्जी सीएसके के साथ आए थे। अब हरभजन सिंह ने कहा है कि जब उन्होंने पहली बार सीएसके की जर्सी पहनी थी तो बड़ा अजीब लगा था। एक दशक तक मुंबई इंडियंस के लिए खेलने वाले और टीम के कप्तान भी रहे हरभजन सिंह ने 2018 में चेन्नई सुपर किंग्स का दामन थामा था।

मुंबई इंडियंस की टीम आइपीएल में शीर्ष सम्मान के लिए सीएसके के साथ नियमित रूप से प्रतिस्पर्धा करती है। इस बात को लेकर हरभजन सिंह ने कहा कि दोनों पक्षों के बीच मैच भारत-पाकिस्तान के मुकाबलों की तरह होते हैं। CSK के साथ इंस्टाग्राम पर लाइव चैट करते हुए हरभजन सिंह ने कहा है, “पहली बार तो बड़ा अजीब लगा। मुझे ऐसा लगा कि यह क्या है? क्या यह सपना है?”

“जब भी हम सीएसके के खिलाफ खेलते थे तो ऐसा लगता था कि ये इंडिया-पाकिस्तान का मैच है, हमेशा से वो मुकाबला कड़क होता था। और इसके बाद अचानक मैं नीली नहीं, बल्कि पीली जर्सी पहन रहा था जो कि मेरे लिए कठिन था। इसकी आदत डालना बहुत मुश्किल था,” उन्होंने आगे कहा। भज्जी ने ये भी कहा, “सौभाग्य से, हमने अपना पहला मैच मुंबई के खिलाफ खेला था। मुझे ऐसा लग रहा था कि हम इस मैच को जल्दी खत्म कर लें तो बेहतर है।

हरभजन सिंह ने कहा, “पहले पूरे सीजन में मेरे लिए सीएसके के लिए खेलना कठिन था। इसके बाद हमने ट्रॉफी जीती और फिर दूसरा सीजन अच्छा गुजरा।” 39 साल के हरभजन सिंह के रहते सीएसके ने 2018 के फाइनल में सनराइजर्स हैदराबाद को हराया, जबकि 2019 के फाइनल में टीम को एक रन से मुंबई इंडियंस के खिलाफ हार मिली थी। हालांकि, सीएसके में वे एमएस धौनी की कप्तानी में खेल रहे थे, जिन्होंने पहले 2007 में टी20 और 2011 में वनडे वर्ल्ड कप साथ जीता था।

Related Articles

Back to top button