ये है हार्दिक पांड्या की जिंदगी और कप्तानी का सिंपल रूल, ‘प्लेयर ऑफ द सीरीज’ बनने के बाद किया खुलासा
नई दिल्ली : स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या की अगुवाई में भारत ने बुधवार को न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन टी20 मैचों की सीरीज 2-1 से अपने नाम कर ली। भारत ने नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए निर्णायक मुकाबले में न्यूजीलैंड को 168 रन से धूल चटाई। भारत ने 234/4 का स्कोर खड़ा किया और कीवी टीम 12.1 ओवर में 66 रन पर ढेर हो गई। मैच में शुभमन गिल (63 गेंदों में नाबाद 126) ने जहां तूफानी शतकीय पारी खेली तो वहीं हार्दिक ने 17 गेंदों में 30 रन बनाने के अलावा 4 विकेट चटकाए। हार्दिक ने पिछले दो मैचों में भी अपनी अपनी छाप छोड़ी, जिसके लिए उन्हें प्लेयर ऑफ सीरीज चुना गया।
हार्दिक ने तीन मैचों में 48.50 के औसत और 124.35 के स्ट्राइक रेट से 97 रन बनाए। वह सीरीज में सर्वाधिक रन बनाने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में तीसरे नंबर पर रहे। वहीं, हार्दिक सीरीज में सबसे अधिक शिकार करने के मामले में संयुक्त रूप से पहले स्थान पर रहे। उन्होंने कुल 5 विकेट झटके। उन्होंने ‘प्लेयर ऑफ द सीरीज’ बनने के बाद अपनी जिंदगी और कप्तानी के सिंपल रूल का खुलासा किया। उन्होंने साथ ही अपना यह अवॉर्ड सपॉर्ट स्टाफ को समर्पित किया।
हार्दिक ने प्रेजेंटेशन सेरेमनी में कहा, ”मुझे मैन ऑफ द सीरीज अवॉर्ड मिला है लेकिन यह सिर्फ मेरा नहीं। ईमानदारी से बताऊं तो अवॉर्ड पूरे सपोर्ट स्टाफ को जाता है। यहां कई खिलाड़ियों ने ऐसे प्रदर्शन किए जो असाधारण थे। मैं उन सभी के लिए खुश हूं।” वहीं, हार्दिक ने चीजों को लीक से हटकर करने पर अपनी राय रखते हुए कहा, ”मैंने हमेशा इसी तरह का गेम खेलता हूं। परिस्थितियों को पढ़ने की कोशिश करता हूं और फैसला करता हूं। कप्तानी के दौरान मैं चीजें सरल रखने की कोशिश करता हूं।”
कप्तान ने आगे कहा, ”मेरी जिंदगी और कप्तानी का एक बहुत ही सिंपल रूल है, अगर हार भी मिल रही होगी तो मैं अपनी शर्तों पर हारूंगा। मैं अपने फैसलों की जिम्मेदारी लेने से नहीं घबराता। हमने आपस में चुनौतियां का सामना करने को लेकर चर्चा की है। आज हमने पहले बल्लेबाजी करने की चुनौती ली और उम्मीद है कि हम इसी तरह का प्रदर्शन जारी रखेंगे।”