स्पोर्ट्स

आईपीएल : प्लेऑफ के लिए केकेआर पर शानदार प्रदर्शन का दबाव, दिल्ली से टक्कर आज

स्पोर्ट्स डेस्क : अबू धाबी में आज जब इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में कोलकाता नाइटराइडर्स की दिल्ली कैपिटल्स से टक्कर होगी.इस मैच में दिल्ली की जीत पर निगाह होगी क्योंकि टीम इस समय अंक तालिका में दूसरे पायदान पर है. दिल्ली कैपिटल्स का प्रदर्शन आईपीएल के इस सीजन में शानदार रहा है और उसे अगर टॉप पर आना है तो आज होने वाले मैच में जीत दर्ज करनी होगी.

यानि आज के मैच में दिल्ली कैपिटल्स के बल्लेबाजों को शानदार प्रदर्शन करना होगा. दिल्ली टीम से पृथ्वी शॉ को टॉप आर्डर में बल्लेबाज़ी का जिम्मा निभाना होगा जो पिछली चार पारियों में से दो में रन नहीं बना सके थे. हालांकि टीम से शानदार फॉर्म में चल रहे शिखर धवन ने पिछले दोनों मैच में शतक मारा हैं लेकिन किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ बाकी बल्लेबाजों के विफल होने से टीम को हार मिली थी.

वही दिल्ली के आज के मैच में नॉर्ट्जे चोट के चलते पिछले मैच में नहीं खेले सके थे लेकिन अगर आज वो टीम में आते है तो उनकी गेंदबाजी घातक होगी. तेज गेंदबाज एनरिच नॉर्ट्जे ने हमवतन दक्षिण अफ्रीकी कागिसो रबाडा के साथ दिल्ली की जीत में बड़ी भूमिका अदा की थी लेकिन नॉर्ट्जे के आने पर ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज डेनियल सैम्स को जगह खाली करनी होगी.

मांसपेशियों में खिंचाव का कप्तान श्रेयस अय्यर पर प्रभाव पड़ा है जो पहले जैसी बल्लेबाजी नहीं कर पा रहे थे. दूसरी ओर चोट से ठीक होने के बाद टीम में आये ऋषभ पंत को पिछले मुकाबले में रन बनाने के लिए काफी संघर्ष करना पड़ा था. अय्यर और पंत के अलावा मार्कस स्टोइनिस दिल्ली के मध्यक्रम बल्लेबाजी की मजबूत आर्डर हैं.

वही बेंगलोर के खिलाफ खराब प्रदर्शन से उबरने का केकेआर के ऊपर दबाव होगा. टीम आरसीबी के खिलाफ 84 रन ही बना सकी थी जिससे टीम का मनोबल प्रभावित हुआ था. अंक तालिका में चौथे पायदान पर चल रही केकेआर के इस समय 10 अंक है. इयोन मॉर्गन की कप्तानी वाली केकेआर की आज जीत पर निगाह होगी.

वही आंद्रे रसेल की खराब लय से टीम को काफी नुकसान हुआ है. आंद्रे रसेल चोट के चलते पिछले मैच में नहीं खेले थे लेकिन आंद्रे रसेल के फिट होने पर टीम प्रबंधन को उन पर भरोसा करना होगा. टीम की जीत में मोर्गन, दिनेश कार्तिक, शुभमन गिल और नितीश राणा को अहम योगदान देना होगा. हालांकि तेज गेंदबाज लॉकी फर्ग्यूसन का शानदार प्रदर्शन टीम के लिए अच्छा संकेत है. मैच दोपहर 3:30 बजे से शुरू होगा

टीम

दिल्ली कैपिटल्स: श्रेयस अय्यर (कप्तान), कागिसो रबाडा, मार्कस स्टोइनिस, संदीप लामिछाने, अजिंक्य रहाणे, रविचंद्रन अश्विन, शिखर धवन, शिमरोन हेटमेयर, एलेक्स कैरी, मोहित शर्मा, पृथ्वी शॉ, ललित यादव, अवेश खान, अक्षर पटेल, तुषार देशपांडे, ऋषभ पंत, हर्षल पटेल, कीमो पॉल, अमित मिश्रा, एनरिच नॉर्ट्जे, डैनियल सैम्स

कोलकाता नाइटराइडर्स: इयोन मोर्गन (कप्तान), शुभमन गिल, नितीश राणा, राहुल त्रिपाठी, दिनेश कार्तिक, आंद्रे रसेल, कुलदीप यादव, लॉकी फर्गुसन, पैट कमिंस, वरुण चक्रवर्ती, सुनील नरेन, टॉम बैंटन, सिद्धेश लाड, कमलेश नागरकोटी, प्रसिद्ध कृष्णा, संदीप वारियर, शिवम मावी, रिंकू सिंह, क्रिस ग्रीन, एम सिद्धार्थ और निखिल नाइक

Related Articles

Back to top button