स्पोर्ट्स

आखिर क्यों दिल्ली बन सकती है आईपीएल विजेता, जाने पूरा मामला

स्पोर्ट्स डेस्क : दुबई में इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के फाइनल में मुंबई इंडियंस से दिल्ली कैपिटल्स की खिताबी टक्कर होगी. हालांकि मुंबई इंडियंस की निगाह भले ही पांचवीं बार आईपीएल विजेता ट्राफी पर हो लेकिन दिल्ली ने जिस तरह का प्रदर्शन हैदराबाद के खिलाफ किया है. उसको देखते हुए ये कहा जा सकता है कि श्रेयस अय्यर की कप्तानी वाली पहली बार इस खिताब को जीत सकती है. इसके चलते ऐसे पांच कारणों पर भी चर्चा हुई जिसके चलते दिल्ली की टीम चैंपियन बन सकती है.

ये भी पढ़े : आईपीएल : मुंबई बनेगी पांचवीं बार विजेता, या दिल्ली को मिलेगा ताज

स्टोयनिस का ऑलराउंडर परफॉरमेंस दिखा सकता है कमाल

सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ बल्ले और गेंद दोनों में ही शानदार प्रदर्शन करने वाले मार्कस स्टोयनिस अच्छे फॉर्म में हैं. स्टोयनिस ने इस सत्र 16 मुकाबलों में 352 रन बनाने के साथ 12 विकेट झटके हैं. अगर आज फाइनल में उन्होंने कमाल दिखाया तो दिल्ली पहली बार विजेता बन सकती है. हैदराबाद के खिलाफ दिल्ली के लिए ओपनिंग करने वाले स्टोयनिस पावरप्ले के अंदर बड़े शॉट मार सकते है. ऑस्ट्रेलिया का ये ऑल-राउंडर बल्ले के साथ-साथ गेंद से कारगर हो सकता है.

धवन का फॉर्म, बिगड़ सकता है मुंबई का हर दांव

दिल्ली कैपिटल्स से शिखर धवन का बल्ला अगर फाइनल मैच में चला तो मुंबई का खेल ख़राब हो सकता है. ‘गब्बर’ के नाम से फेमस धवन ने हैदराबाद के खिलाफ धमाकेदार पारी खेली हैं. धवन ने इस सत्र में 145.65 के स्ट्राइक रेट से 603 रन बनाये हैं.

पॉवरप्ले में अश्विन की कारगर गेंदबाजी

मुंबई के खिलाफ फाइनल मुकाबले में रविचंद्रन अश्विन भी काम आ सकते है. कप्तान श्रेयस अय्यर अश्विन से पावरप्ले में गेंदबाजी कराते है जो हर बार विकेट की दिलाते हैं. अश्विन बीच के ओेवरों में रनगति पर अंकुश लगाने में कारगर हो सकते हैं जिससे मुंबई के बल्लेबाजों पर दबाव हो सकता है. वैसे पहले क्वॉलिफायर में दिल्ली को भले ही मुंबई के हाथों हार मिली थी, लेकिन अश्विन ने उस मुकाबले में मुंबई के बल्लेबाजों को अपनी गेंदों पर खूब तंग किया था.

शिमरॉन हेटमायर- पंत का बल्ला कर सकता है कमाल

हैदराबाद के खिलाफ शिमरॉन हेटमायर ने 22 गेंदों में 42 रनों की धमाकेदार पारी खेली थी. हेटमायर का बल्ला अगर फाइनल में मुंबई के खिलाफ चला, तो रोहित शर्मा के लिए मुश्किल बढ़ जाएगी. वही ऋषभ पंत का बल्ला अभी तक नहीं चला है लेकिन वो किसी भी गेंदबाजी अटैक की धुनाई कर सकते हैं. पंत का ओवरऑल रिकॉर्ड वैसे भी मुंबई के खिलाफ शानदार है और इसी टीम के खिलाफ पंत ने अपने आईपीएल करियर की बेहतरीन पारी खेली है.

रबाडा और नॉर्टजे की गेंदबाजी पर भी निगाह

दिल्ली से गेंदबाजी में कगीसो रबाडा और एनरिच नॉर्टजे ने इस सत्र में टीम के लिए दमदार प्रदर्शन किया. हैदराबाद के खिलाफ तो रबाडा ने अपने चार ओवर में 29 रन देकर 4 विकेट झटके थे. दोनों गेंदबाजों के पास वो गति और लाइन लैंथ है, जिसके दम पर वो मुंबई इंडियंस के टॉप ऑर्डर को आउट कर सकते हैं. रबाडा डेथ ओवरों में सटीक यॉर्कर डाल सकते है जबकि नॉर्टजे रन गति पर अंकुश लगा सकते हैं.

देश दुनिया की ताजातरीन सच्ची और अच्छी खबरों को जानने के लिए बनें रहेंwww.dastaktimes.orgके साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिएhttps://www.facebook.com/dastak.times.9और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @TimesDastak पर क्लिक करें।

साथ ही देश और प्रदेश की बड़ी और चुनिंदा खबरों के ‘न्यूज़-वीडियो’ आप देख सकते हैं हमारे youtube चैनलhttps://www.youtube.com/c/DastakTimes/videosपर। तो फिर बने रहियेwww.dastaktimes.orgके साथ और खुद को रखिये लेटेस्ट खबरों से अपडेटेड।

Related Articles

Back to top button