स्पोर्ट्स

आईपीएल : रबाडा बन सकते है एक सीजन में सबसे अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज

स्पोर्ट्स डेस्क : अबू धाबी में खेले गये इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में दिल्ली कैपिटल्स ने सनराइजर्स हैदराबाद को 17 रनों से मात देकर फाइनल में जगह बनायीं. इस मैच में दिल्ली ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में तीन विकेट पर 189 रन बनाये. जवाब हैदराबाद की जीत की उम्मीद को दिल्ली के कगिसो रबाडा ने वैसे ही तोड़ा जब उन्होंने अपने एक ही ओवर में उनके तीन विकेट झटक लिए.

उन्होंने इसके साथ एक खास रिकॉर्ड भी बनाया. रबाडा ने चार ओवर में 29 रन देकर हैदराबाद के चार विकेट झटके. उन्होंने अपने अंतिम ओवर में मोहम्मद समद, राशिद खान (11) और श्रीवत्स गोस्वामी (0) को अपना शिकार बनाया जो मुकाबले का टर्निंग प्वॉइंट साबित हुआ जहाँ से मैच का रुख दिल्ली कैपिटल्स की तरह मोड़ गया.

इससे पहले रबाडा ने हैदराबाद के कप्तान डेविड वॉर्नर का विकेट लिया था जो शानदार फॉर्म में थे. आईपीएल 2020 में रबाडा के अब कुल 29 विकेट हो गए हैं और उन्होंने पर्पल कैप की होड़ में चल रहे जसप्रीत बुमराह को पीछे छोड़ दिया है. आईपीएल में रबाडा एक सीजन में सबसे अधिक विकेट लेने वाले दूसरे गेंदबाज बन गये हैं. आईपीएल के एक सत्र में सबसे अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाजों में सीएसके से ड्वेन ब्रावो ने 2013 में सबसे अधिक 32 विकेट झटके थे और रबाडा ये रिकॉर्ड तोड़ सकते है.

उन्हें इसके लिए मुंबई इंडियंस के खिलाफ फाइनल मुकाबले में चार विकेट झटकने होंगे और वो एक सत्र में सबसे अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज बन जाएंगे. इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर श्रीलंका के दिग्गज प्लेयर लसिथ मलिंगा का नाम है जिन्होंने 2011 में 28 विकेट लिए थे. लिस्ट में चौथे पायदान पर जेम्स फॉकनर ( 28 विकेट) और पांचवें पायदान पर जसप्रीत बुमराह (27 विकेट) हैं.

देश दुनिया की ताजातरीन सच्ची और अच्छी खबरों को जानने के लिए बनें रहेंwww.dastaktimes.orgके साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिएhttps://www.facebook.com/dastak.times.9और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @TimesDastak पर क्लिक करें।

साथ ही देश और प्रदेश की बड़ी और चुनिंदा खबरों के ‘न्यूज़-वीडियो’ आप देख सकते हैं हमारे youtube चैनलhttps://www.youtube.com/c/DastakTimes/videosपर। तो फिर बने रहियेwww.dastaktimes.orgके साथ और खुद को रखिये लेटेस्ट खबरों से अपडेटेड।

Related Articles

Back to top button