स्पोर्ट्स

आईपीएल : रोहित शर्मा पर धीमी ओवर गति के लिए लगा 12 लाख का जुर्माना

स्पोर्ट्स डेस्क : चेन्नई में मंगलवार को खेले गए आईपीएल के मैच में दिल्ली कैपिटल्स ने मुंबई इंडियंस को 6 विकेट से मात दी थी. मुंबई के लिये दो परेशानी एक साथ आई पहली तो हार और दूसरे टीम के कप्तान रोहित शर्मा पर धीमी ओवर गति के लिये 12 लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया है.

ये भी पढ़े : अमित मिश्रा की घातक गेंदबाज़ी के आगे नहीं टिक सके मुंबई के बल्लेबाज

इस बारे में आईपीएल मीडिया विज्ञप्ति के अनुसार आईपीएल की आचार संहिता के तहत ये न्यूनतम ओवर-रेट अपराध से संबंधित उनकी टीम का सत्र का पहला अपराध है. इसे देखते हुए बतौर कप्तान रोहित पर 12 लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया.

इस मैच में अमित मिश्रा की बेहतरीन गेंदबाज़ी के बाद शिखर धवन की शानदार पारी से दिल्ली ने मुंबई को छह विकेट से मात दी. दिल्ली की चार मुकाबलों में ये तीसरी जीत है और अब उसके छह पॉइंट्स है और वो टेबल में दूसरे पायदान पर आ गई है. मुंबई को चार मुकाबलों में दूसरी हार मिली है और टीम चार पॉइंट्स के साथ चौथे पायदान पर है.

  1. देश दुनिया की ताजातरीन सच्ची और अच्छी खबरों को जानने के लिए बनें रहें dastaktimes.org के साथ।
  2. फेसबुक पर फॉलों करने के लिए : https://www.facebook.com/dastak.times.9
  3. ट्विटर पर पर फॉलों करने के लिए : https://twitter.com/TimesDastak
  4. साथ ही देश और प्रदेश की बड़ी और चुनिंदा खबरों के ‘न्यूज़–वीडियो’ आप देख सकते हैं।
  5. youtube चैनल के लिए : https://www.youtube.com/c/DastakTimes/videos

Related Articles

Back to top button