स्पोर्ट्स

आईपीएल : स्वदेश वापस गये इंग्लैंड के ये 8 प्लेयर, लेकिन ये तीन प्लेयर अटके

स्पोर्ट्स डेस्क : भारत में कोरोना की सेकंड वेव के चलते आईपीएल को अनिश्चितकाल के लिए पोस्टपोन कर दिया गया है. इस लीग में खेल रहे इंग्लैंड के जोस बटलर और जॉनी बेयरस्टो सहित 11 में से आठ प्लेयर बुधवार को स्वदेश वापस चले गये.

वैसे इंग्लैंड के लिमिटेड ओवरों के फॉर्मेट के कप्तान इयोन मोर्गन, डेविड मलान और क्रिस जॉर्डन के अगले 48 घंटे में भारत से जाने की संभावना है. स्काई स्पोर्ट्स के अनुसार, सैम करन, टॉम करन, सैम बिलिंग्स, क्रिस वोक्स, मोइन अली और जेसन रॉय भी ब्रिटेन में लौट गये है.

वैसे भारत के चार प्लेयर्स के कोरोना की चपेट में आने के बाद मंगलवार को आईपीएल के आयोजकों ने इस टी-20 टूर्नामेंट को निलंबित किया.

अभी ब्रिटेन ने कोरोना की वजह से भारत को ‘रेड लिस्ट'(खतरे की लिस्ट) में रखा है और ऐसे में इन क्रिकेटरों को 10 दिनों तक सरकार द्वारा अनुमोदित सुविधा में आइसोलेशन में रहना होगा.

बताते चले कि बीसीसीआई ने सभी विदेशी क्रिकेटरों को सुरक्षित स्वदेश लौटने का भरोसा दिया है. इसमें सबसे बड़ी अड़चन ऑस्ट्रेलियाई प्लेयर्स के साथ है क्योंकि ऑस्ट्रेलियाई सरकार ने कम से कम 15 मई तक भारत से आने वाले नागरिकों पर प्रतिबंध लगाया है.

ऐसे में वहां के क्रिकेटर घर वापसी से पहले मालदीव या श्रीलंका में रुक सकते है. बताते चले कि कोलकाता नाइट राइडर्स, दिल्ली कैपिटल्स, सनराइजर्स हैदराबाद और चेन्नई सुपर किंग्स में कोरोना के कई मामले निकलने के बाद मंगलवार को आईपीएल को पोस्टपोन कर दिया गया. कोचों और कमेंटेटर सहित ऑस्ट्रेलिया के 14 प्लेयर अब दूसरे रास्ते वापस जाएंगे.

  1. देश दुनिया की ताजातरीन सच्ची और अच्छी खबरों को जानने के लिए बनें रहें dastaktimes.org के साथ।
  2. फेसबुक पर फॉलों करने के लिए : https://www.facebook.com/dastak.times.9
  3. ट्विटर पर पर फॉलों करने के लिए : https://twitter.com/TimesDastak
  4. साथ ही देश और प्रदेश की बड़ी और चुनिंदा खबरों के ‘न्यूज़–वीडियो’ आप देख सकते हैं।
  5. youtube चैनल के लिए : https://www.youtube.com/c/DastakTimes/videos

Related Articles

Back to top button