IPL से पहले डिविलियर्स का धमाका, बना दिया T-20 का ये वर्ल्ड रिकॉर्ड
पिछले साल इंटरनेशनल क्रिकेट के तीनों ही फॉर्मेट से संन्यास ले चुके एबी डिविलियर्स ने बीपीएल (Bangladesh Premier League) में धमाका किया है. 35 साल के होने जा रहे इस साउथ अफ्रीकी धुरंधर ने आईपीएल-2019 से ठीक पहले 50 गेंदों में 100 रनों की नाबाद पारी खेली है. साथ ही उन्होंने इंग्लैंड के सलामी बल्लेबाज एलेक्स हेल्स (नाबाद 85) के साथ तीसरे विकेट के लिए अटूट 184* रनों की साझेदारी कर वर्ल्ड रिकॉर्ड बना डाला.
सोमवार को चटगांव के जहूर अहमद चौधरी स्टेडियम में ढाका डायनामाइट्स के खिलाफ डिविलियर्स ने तब मोर्चा संभाला, जब 187 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए रंगपुर राइडर्स ने महज 5 रनों के स्कोर पर दो विकेट गंवा दिए थे. क्रिस गेल (1) और रिली रोसो (0) आंद्रे रसेल के शिकार बने, लेकिन इसके बाद हेल्स और डिविलियर्स की जोड़ी ने कोई और विकेट नहीं गिरने दिया और 10 गेंदें शेष रहते अपनी टीम को 8 विकेट से जीत दिला दी. (18.2 Overs 189/2 )
मि. 360 डिग्री कहे जाने वाले डिविलियर्स ने 50 गेंदों की नाबाद शतकीय पारी में 8 चौके और 6 छक्के जमाए. जबकि हेल्स ने 53 गेंदों में नाबाद 85 रनों की पारी में 8 चौके और तीन छक्के जमाए. दोनों ने तीसरे विकेट के लिए 184* रन जोड़े, जो टी-20 का वर्ल्ड रिकॉर्ड है. इससे पहले यह रिकॉर्ड इयान बेल और एडम होज के नाम था. पिछले साल इस जोड़ी ने बर्मिंघम में खेले गए टी-20 टूर्नामेंट (Vitality Blast) में 171 रन जोड़े थे.
टी-20 में तीसरे विकेट के लिए रिकॉर्ड पार्टनरशिप
1. एबी डिविलियर्स- एलेक्स हेल्सः 184* रन, 2019- चटगांव
2. इयान बेल- एडम होज: 171 रन, 2018- बर्मिंघम
3. सुरेश रैना-अक्षदीप नाथ : 163 रन, 2018- कोलकाता
आईपीएल में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के लिए खेलने वाले एबी डीविलियर्स ने टी-20 में अपना चौथा शतक लगाया. उनके अलावा क्विंटन डि कॉक ही ऐसे अफ्रीकी बल्लेबाज हैं, जिनके नाम टी-20 में चार शतक हैं. इसके साथ ही डिविलियर्स ने टी-20 में 5वीं बार 150+ रनों की साझेदारी की. विराट कोहली ने भी टी-20 में इतनी ही बार 150+ रन जोड़े हैं. वैसे क्रिस गेल 7 बार डेढ़ सौ से ज्यादा रनों की पार्टनरशिप कर चुके हैं.