भारत का विजयरथ रुका, चौथे वन डे में ऑस्ट्रेलिया ने 21 रनों से हराया
टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच मैचों की वनडे सीरीज का चौथा मुकाबला बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जा रहा है। पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया ने टीम इंडिया के सामने 335 रनों का लक्ष्य रखा। जवाब में लक्ष्य का पीछा करते हुए टीम इंडिया ने 50 ओवर में 8 विकेट गंवा कर 313 रन बना पाई। अच्छी शुरुआत के बाद टीम इंडिया को पहला झटका 19वें ओवर में लगा जब अजिंक्य रहाणे को रिचर्ड्सन ने फिंच के हाथों कैच करवाया.दूसरा विकेट 23वें ओवर में रोहित शर्मा के रूप में गिरा, जब विराट के साथ हुई गलतफहमी में वे 65 रन बनाकर रनआउट हो गए।
मनीष पांडे (33) और केदार जाधव (65) ने पांचवें विकेट के लिये 61 रन जोड़कर भारत को जीत की राह पर पहुंचाने की कोशिश की लेकिन दोनों के लगातार आउट होने के बाद आस्ट्रेलिया ने शिकंजा कस लिया। महेंद्र सिंह धोनी ने 10 गेंद में 13 रन बनाये और वह सहज नहीं लगे। उन्होंने आखिरी ओवरों में छह गेंदे खाली जाने दी जिनका खामियाजा भुगतना पड़ा। आखिरी ओवरों में आस्ट्रेलिया के दबदबे का आलम यह था कि 47वें, 48वें, 49वें और 50वें ओवर में 6, 6, 5 और सात रन दिये। भारत ने शुरूआत अच्छी की जब रोहित शर्मा और अजिंक्य रहाणे ने 18। 2 ओवर में 106 रन जोड़े।रहाणे ने 66 गेंद में छह चौकों और एक छक्के की मदद से 53 रन बनाये। कप्तान विराट कोहली (21 ) को कूल्टर नाइल ने पवेलियन भेजा जिससे भारत का स्कोर तीन विकेट पर 147 रन हो गया । फार्म में चल रहे हार्दिक पंड्या (41) ने जाधव के साथ चौथे विकेट के लिये 78 रन जोड़े । पंड्या ने लेग स्पिनर एडम जाम्पा को एक चौका और तीन छक्के लगाये। जाधव ने शुरूआत धीमी की लेकिन बाद में रफ्तार पकड़ ली ।
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया ने 50 ओवर में 5 विकेट गंवा कर 334 रन बनाए और टीम इंडिया के सामने 335 रनों का लक्ष्य रखा। ऑस्ट्रेलिया की तरफ से डेविड वॉर्नर ने शानदार 124 रनों की पारी खेली। साथ ही अपने 100वें मैच को यादगार भी बनाया। वहीं फिंच ने भी उनका बखूबी साथ निभाते हुए 231 रनों की ओपनिंग पार्टनरशिप कर डाली। फिंच हालांकि शतक से चूक गए और 94 रन बनाकर आउट हुए। इसके अलावा पीटर हैंड्सकॉम्ब ने भी 43 रनों की तेज पारी खेली। टीम इंडिया की तरफ से उमेश यादव ने बढ़िया प्रदर्शन करते हुए 4 विकेट झटके।