स्पोर्ट्स

कोविड के चलते आयरलैंड vs USA वनडे मैच 24 घंटे के लिए स्थगित

नई दिल्ली: अमेरिका और आयरलैंड के बीच तीन मैचों की वनडे इंटरनेशनल सीरीज का आगाज आज से होना था, लेकिन कोविड-19 के चलते इसको फिलहाल 24 घंटे के लिए टाल दिया गया है। दो मैचों की टी20 इंटरनेशनल सीरीज 1-1 से बराबरी पर छूटी थी और पहला वनडे इंटरनेशनल मैच फ्लोरिडा के सेंट्रल ब्रोवार्ड रीजनल पार्क स्टेडियम टर्फ ग्राउंड पर खेला जाना था। प्लेइंग और सपोर्ट स्टाफ में कुछ नए कोविड-19 पॉजिटिव केस पाए गए हैं, जिसके चलते मैच को 24 घंटे के लिए स्थगित किया गया है। अब यह मैच 29 दिसंबर को खेला जाएगा।

टीम के बाकी सभी खिलाड़ी और सपोर्ट स्टाफ का एंटीजेन टेस्ट कराया गया है और सबके रिजल्ट्स नेगेटिव आए हैं। अगर बाकी खिलाड़ियों और सपोर्ट स्टाफ के 29 दिसंबर के कोविड-19 टेस्ट के रिजल्ट नेगेटिव आते हैं तो मैच नए शेड्यूल के मुताबिक खेला जाएगा। 29 दिसंबर को सीरीज का दूसरा और 30 दिसंबर को सीरीज का तीसरा वनडे इंटरनैशनल मैच खेला जाना था। ऐसे में इस सीरीज को तीन की जगह दो मैचों की वनडे सीरीज में तब्दील किया जा सकता है। 26 दिसंबर को सीरीज का पहला वनडे मैच खेला जाना था, लेकिन एक मैच ऑफिशियल के कोविड-19 पॉजिटिव पाए जाने के बाद इसको स्थगित किया गया था।

अमेरिका ने पहला टी20 इंटरनेशनल मैच 26 रनों से जीता था, जबकि दूसरा टी20 इंटरनेशनल मैच आयरलैंड ने 9 रनों से अपने नाम किया था। क्रिकेट आयरलैंड ने घोषणा की कि पहला वनडे इंटरनेशनल मैच एक दिन के लिए स्थगित किया है।

Related Articles

Back to top button