उत्तर प्रदेशटॉप न्यूज़फीचर्डब्रेकिंगराजनीतिराज्य

यूपी में ‘‘ईज ऑफ डूइंग क्राइम’’ ने नये प्रतिमान गढ़े: अजय कुमार लल्लू

यूपी में ‘‘ईज ऑफ डूइंग क्राइम’’ ने नये प्रतिमान गढ़े: अजय कुमार लल्लू

लखनऊ :  उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने जारी बयान में कहा कि उ0प्र0 में कानून व्यवस्था का आलम यह है कि अपराध उत्तर प्रदेश में ‘‘ईज ऑफ डूइंग क्राइम’’ (is of Doing Crime) के रूप में नये प्रतिमान गढ़ रहा है।

यूपी कांग्रेस कमेटी ने प्रदेश में बढ़ते अपराध, लगातार हो रही लूट और हत्या की घटनाओं, गैंगवार और बलात्कार की घटनाओं पर गहरी चिन्ता व्यक्त करते हुए योगी सरकार को कटघरे में खड़ा करते हुए कहा कि पुलिस और सरकार का इकबाल अपराधियों के आगे नतमस्तक हो चला है। पूरे राज्य में अराजकता अपने चरम पर है। अपराध को अंजाम देने के बाद अपराधी खुलेआम फरार हो जाते हैं और उनकी गिरफ्तारी तक नहीं हो पाती। अब तो राजधानी लखनऊ भी आये दिन होने वाली गैंगवार से सहम उठी है।

भाई की सरेराह चाकुओं से गोदकर निर्मम हत्या

अजय कुमार लल्लू ने कहा कि करोड़ों रूपये मिशन शक्ति के नाम पर खर्च करने के बाद महिला सुरक्षा की हालत यह है कि नोएडा में बहन के साथ हो रही छेड़छाड़ का विरोध करने पर भाई की सरेराह चाकुओं से गोदकर निर्मम हत्या कर दी गयी। सरकार कानून व्यवस्था को जमीनी स्तर पर सुदृढ़ करने के बजाए मनमोहक नारे देने में ज्यादा जोर दे रही है।

प्रतापगढ़ में पिछले तीन दिनों में लूट की दो बड़ी घटनाएं

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि प्रतापगढ़ में पिछले तीन दिनों में लूट की दो बड़ी घटनाओं को अंजाम दिया गया है। मनबढ़ अपराधियों ने लूट की घटना को अंजाम देने के बाद सर्राफा व्यापारी की हत्या करके फरार हो गये। मेरठ में व्यापारी दीपक प्रजापति की गोली मारकर हत्या कर दी गयी। अम्बेडकरनगर में दो सगे भाईयों की गोली मारकर हत्या कर दी गयी।

[divider][/divider][divider][/divider]

यह भी पढ़े:- कृषि कानूनों के खिलाफ लड़ाई से नहीं हटेंगे पीछे : Priyanka Gandhi Vadra 

  1. देश दुनिया की ताजातरीन सच्ची और अच्छी खबरों को जानने के लिए बनें रहेंdastaktimes.org  के साथ।
  2. फेसबुक पर फॉलों करने के लिएhttps://www.facebook.com/dastak.times.9
  3. ट्विटर पर पर फॉलों करनेके लिएhttps://twitter.com/TimesDastak
  4. साथ ही देश और प्रदेश की बड़ी और चुनिंदा खबरों केन्यूज़वीडियोआप देख सकते हैं।
  5. youtube चैनल के लिएhttps://www.youtube.com/c/DastakTimes/videos

[divider][/divider][divider][/divider]

हो रहा सरेराह गैंगवार

बस्ती में आलू व्यापारी सहित तीन लोगों की हत्या कर दी गयी। कुछ दिन पहले राजधानी के ही मोहनलागंज में पूर्व प्रधान की सरेराह गैंगवार के तहत गोली मारकर हत्या कर दी गयी थी। गोमतीनगर जैसे पाॅश क्षेत्र में ताबड़तोड़ गोलियां चलाकर अपराधियों ने न सिर्फ एक व्यक्ति की हत्या कर दी बल्कि पूरे क्षेत्र में दहशत का माहौल पैदा कर दिया। अभी तक अपराधी पुलिस की पकड़ से बाहर हैं। सरकार और पुलिस सिर्फ लकीर पीटने तक ही सीमित रह गई है।

ध्वस्त हो चुकी कानून व्यवस्था

अजय कुमार लल्लू ने कहा कि ध्वस्त हो चुकी कानून व्यवस्था को ठीक करने के बजाए मुख्यमंत्री योगी जी फर्रूखाबाद में हठपूर्वक ऐलान कर रहे हैं कि गरीबों को इंसाफ मिल रहा है, माफिया और उनके रहनुमा डरे हुए हैं। बच्चियां स्कूल और अपने दफ्तरों में आ जा रही हैं। आम जनता बाहर निकलने में सुरक्षित महसूस कर रहा है। मुख्यमंत्री जी का यह कहना हास्यास्पद ही नहीं अपितु प्रदेश की जनता के जज्बातों के साथ खिलवाड़ है।

युवाओं को फर्जी मुकदमें लादकर भेजा जा रहा जेल

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि जहां एक तरफ अपराधियों पर प्रदेश की योगी सरकार और पुलिस का इकबाल लगातार समाप्त होता जा रहा है वहीं किसानों, नौजवानों, बेरोजगारों की आवाज उठाने पर कांग्रेस नेताओं पर फर्जी मुकदमें लादकर उन्हें जेल भेजने का काम किया जा रहा है। अपराध और अपराधियों से निपटने में नाकाम योगी सरकार सम्पूर्ण विपक्ष की आवाज को बन्द कर लोकतंत्र की हत्या कर रही है।

अपराधियों को सत्ता का खुला संरक्षण मिल रहा है। यही कारण है कि आज प्रदेश में अपराधियों के पौ बारह हैं और आम जनता खुद को असुरक्षित महसूस कर रही है। प्रदेश की जनता को सुरक्षा देने में योगी सरकार पूरी तरह विफल साबित हुई है। पूरा प्रदेश जंगलराज की गिरफ्त में है। आम जनता का विश्वास योगी सरकार से उठ चुका है।

Related Articles

Back to top button