लखनऊ। डीएवी सीनियर सेकेंडरी स्कूल, पंजाब और एस्टर पब्लिक स्कूल, ग्रेटर नोएडा ने आईएससीपीएल-2018 में बुधवार को खेले गए सेमीफाइनल मुकाबलों में जीत के साथ फाइनल में खिताबी भिड़ंत सुनिश्चित की।
सिटी मांटेसरी स्कूल कानपुर रोड शाखा के तत्वावधान में आयोजित लीग के सीएमएस कानपुर रोड क्रिकेट मैदान पर पहले मैच में डीएवी सीनियर सेकेंडरी स्कूल, पंजाब ने मैन ऑफ द मैच मनरूप सिंह व अमित कुमार (चार-चार विकेट) की धारदार गेंदबाजी से सिटी मांटेसरी स्कूल, को छह विकेट से मात दी। सिटी मांटेसरी स्कूल ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 19.5 ओवर में सभी विकेट खोकर 92 रन बनाए। टीम से आदित्य पी. सिंह ने सर्वाधिक 43 रन बनाए जबकि उनके बाद लक्ष्य तिवारी (17) व पारस मिश्रा (13) ही टिक कर खेल सके। डीएवी से मनरूप ने 23 रन और अमित कुमार ने 17 रन देकर चार-चार विकेट चटकाए। असीम कोहली को दो विकेट मिले। जवाब में लक्ष्य का पीछा करते हुए डीएवी स्कूल ने अभय चौधरी (25), पुरू शर्मा (22) और मंतश सिंह (18) की पारियों से 18.1 ओवर में चार विकेट गंवाकर जीत के लिए आवश्यक रन बना लिए।
मल्टी एक्टिविटी मैदान पर दूसरे सेमीफाइनल में एस्टर पब्लिक स्कूल, ग्रेटर नोएडा ने मैन ऑफ द मैच दिव्यांश जोशी (101) के नाबाद शतक से अमेनिटी पब्लिक स्कूल, उत्तराखंड को दस विकेट से रौंदा। उत्तराखंड की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए 19.5 ओवर में 177 रन बना सकी। टीम से सोनू (45) व अनमोल (44) ही टिक कर खेल सके। नोएडा से विशाल ने तीन जबकि दिव्यांश व ऋतिक बिष्ट ने दो-दो विकेट चटकाए। जवाब में लक्ष्य का पीछा करते हुए एस्टर पब्लिक स्कूल, नोएडा ने दिव्यांश जोशी (नाबाद 101 रन, 37 गेंद, 7 चौके, 11 छक्के) के आतिशी शतक और विशाल (नाबाद 72 रन, 29 गेंद, 3 गेंद, 9 चौके) के आतिशी अर्धशतक से 11 ओवर में बिना कोई विकेट गंवाए जीत के लिए आवश्यक रन बना लिए।