स्पोर्ट्स डेस्क : इंग्लैंड के ऑलराउंडर बेन स्टोक्स 17 अक्टूबर से खेले जाने वाले टी-20 विश्वकप बाहर रह सकते हैं. फिलहाल वो अनिश्चिकाल के लिए क्रिकेट से ब्रेक पर चल रहे हैं. मुख्य कोच क्रिस सिल्वरवुड ने बोला कि विश्व कप में हिस्सा लेने के लिए बेन स्टोक्स पर कोई दबाव नहीं बना रहे, उनके लिए बेन का मानसिक स्वास्थ्य ज्यादा मायने रखता है.
इंग्लैंड के ऑलराउंडर स्टोक्स ने अपने मानसिक स्वास्थ्य को प्राथमिकता देते हुए और अपने बाएं हाथ की तर्जनी अंगुली की चोट को उभरने से रोकने के लिए सभी तरह के क्रिकेट से अनिश्चितकाल के लिए ब्रेक लिया है. स्टोक्स ने पिछला प्रतिस्पर्धी मैच जुलाई में द हंड्रेड प्रतियोगिता में नॉर्दर्न सुपरचार्जर्स के लिए खेला था.
यूएई और ओमान में टी-20 वर्ल्ड कप 17 अक्टूबर से खेला जाएगा. इंग्लैंड क्रिकेट टीम बुधवार या गुरुवार को अपनी 15 सदस्यीय टीम की घोषणा करेगी. रिपोर्ट्स के अनुसार, बोर्ड ने अब तक स्टोक्स से इस संबंध में चर्चा नहीं की है.
टी-20 वर्ल्ड कप (इंग्लैंड का कार्यक्रम)
23 अक्टूबर, इंग्लैंड बनाम वेस्टइंडीज, दुबई
27 अक्टूबर, इंग्लैंड बनाम B2, दुबई
30 अक्टूबर, इंग्लैंड बनाम ऑस्ट्रेलिया, दुबई
1 अक्टूबर, इंग्लैंड बनाम A1, शारजाह
6 अक्टूबर, इंग्लैंड बनाम दक्षिण अफ्रीका, शारजाह