पठानकोट एयरबेस पर हुए आतंकी हमले के बाद अब पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई जम्मू-कश्मीर में बड़े हमलों की साजिश रच रही है. भारतीय खुफिया एजेंसियों को इनपुट मिले हैं कि आईएसआई एक बार फिर देश में बड़ी वारदात को अंजाम दे सकती है.
खुफिया एजेंसियों से जुड़े सूत्रों के मुताबिक, पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (PoK) में बीते सप्ताह आईएसआई ने जैश-ए-मोहम्मद, लश्कर-ए-तोएबा और हिजबुल मुजाहिदीन के साथ मीटिंग की थी और कश्मीर घाटी में बड़े हमलों को अंजाम देने के लिए कहा है.
ISI ने आतंकियों को दिए निर्देश
पता चला है कि आईएसआई अपनी करतूतों को अंजाम देने के लिए सभी आतंकी संगठनों को एक प्लेटफार्म पर लाने की योजना बना रहा है. साथ ही आईएसआई ने आतंकियों को यह निर्देश भी दिया है कि कश्मीर घाटी में घुसपैठ के बाद वे आम लोगों के बीच मिल जाएं, ताकि उनकी पहचान आसानी से न हो सके.
सीमा पर चौकसी बढ़ी, सेना के कैंप हो सकते हैं निशाना
खुफिया एजेंसियों ने आशंका जताई है कि सेना के कैंप, पुलिस स्टेशन और सेना के काफिले आतंकियों का निशाना हो सकते हैं. इनपुट मिलने के बाद तत्काल अलर्ट जारी कर दिया गया है. सुरक्षा एजेंसियों ने घुसपैठ रोकने के लिए सीमा पर चौकसी बढ़ा दी है. एलओसी पर सेना की स्पेशल फोर्स को भेजा गया है. किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए रिजर्व फोर्स को भी अलर्ट पर रखा गया है. हर टीम में करीब 100 कमांडो को शामिल किया गया है. बीएसफ को भी मुस्दैत रहने के लिए कहा गया है.