राष्ट्रीयलखनऊ

कन्या महाविद्यालयों पर लगेंगे रिकार्डिंग वाले कैमरे

CCTV cameraलखनऊ। राजकीय, सहायता प्राप्त और स्ववित्त पोषित कन्या महाविद्यालयों के मुख्य द्वार और परिसर एक माह में सर्विलांस रिकार्डिंग कैमरे से लैंस होंगे। इसके लिए विशेष सचिव मुरली मनोहर लाल ने उच्च शिक्षा निदेशक को पत्र लिखकर एक माह के अंदर कारवाई करने के निर्देश जारी किए हैं। उच्च शिक्षा निदेशक को जारी किए पत्र में विशेष सचिव मुरली मनोहर ने कहा कि कन्या महाविद्यालय में छात्राओं के साथ छेड़छाड़ की घटनाओं और अराजकतत्वों की आवाजाही पर अकुंश लगाने के लिए सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएं। सीसीटीवी कैमरे महाविद्यालयों के मुख्य द्वार, भीतर प्रमुख स्थानों और हॉस्टलों में लगाए जाएं। जहां छात्राएं महाविद्यालय अधिकत्तर समय रहती हैं। विशेष सचिव ने सीसीटीवी लगाए जाने की सारी कारवाई एक माह के अंदर पूरी किए जाने के भी निर्देश दिए गए हैं। उन्होंने यह भी निर्देश दिए हैं कि सीसीटीवी कैमरे की पंद्रह दिन की रिकार्डिंग को सुरक्षित रखा जाए।

Related Articles

Back to top button