ISL-5 का आज होगा खिताबी मुकाबला, फाइनल में आमने-सामने गोवा और बेंगलुरु
बेंगलुरु एफसी और एफसी गोवा के बीच आज मुंबई में इंडियन सुपर लीग का खिताबी मुकाबला खेला जाएगा। दोनों टीमों ने शानदार प्रदर्शन कर फाइनल में जगह बनाई है।
मुंबई : बेंगलुरु एफसी हीरो इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) के पांचवें सीजन के फाइनल में रविवार को मुंबई फुटबॉल एरेना में एफसी गोवा से भिड़ेगी। लीग की दो श्रेष्ठ टीमों ने अपनी काबिलियत के आधार पर फाइनल में जगह बनाई है। यह दूसरा मौका है जब दोनों टीमें फाइनल में पहुंची हैं। बेंगलुरु को बीते साल चेन्नइयन एफसी के हाथों फाइनल में हार मिली थी जबकि 2015 में गोवा को भी चेन्नई ने ही हराया था। बेंगलुरु की टीम ने लीग स्तर पर टॉप किया था और इसी कारण रविवार को होने वाले खिताबी मुकाबले में वह प्रबल दावेदार के तौर पर मैदान पर उतरेगा। उसे हालांकि, खिताब तक पहुंचने के लिए गोवा को दोयम साबित करना होगा, जिसने सेमीफाइनल में शक्तिशाली मुंबई सिटी एफसी को कुल 5-2 के अंतर से हराते हुए दूसरी बार फाइनल में जगह बनाई है।
बेंगलुरु की टीम संतुलित है और यह टीम एकत्रित होकर आक्रमण करती है। पांचवें सीजन के पहले चरण में 11 मैचों तक अजेय रहने के बाद इस टीम ने दूसरे चरण में खराब फॉर्म और खराब परिणाम का सामना किया, लेकिन इस टीम ने अपनी कमियों पर काम करते हुए लगातार दूसरी बार फाइनल में जाने का गौरव हासिल किया। इस बीच, गोवा ने इस सीजन में कुल 41 गोल किए और यही कारण है कि वह फाइनल खेल रही है। सर्जियो लोबेरा ने इस टीम के डिफेंस को भी मजबूत किया है और इसी कारण आज की तारीख में यह टीम काफी संतुलित नजर आ रही है। बेंगलुरु के खिलाफ हालांकि, गोवा का प्रदर्शन खराब रहा है। इस सीजन में इन दो टीमों के बीच दो मुकाबले हुए हैं और हर बार बेंगलुरु जीता है। उसने गोवा के खिलाफ पांच गोल किए। बेंगलुरु की टीम में शामिल भारतीय खिलाड़ी काफी अच्छा खेल रहे हैं और इसी कारण बेंगलुरु का पलड़ा भारी नजर आ रहा है।
कुआडार्ट ने माना कि गोवा को बैकफुट पर नहीं धकेला जा सकता। इस टीम के पास फेरान कोरोमिनास जैसा मैच जिताऊ खिलाड़ी है, जिसने अब तक 19 मैचो में 16 गोल किए हैं। फेरान को मदद करने के लिए गोवा के पास हुगो बाउमोस और इदु बेदिया हैं, जो उनके बराबर ही खतरनाक हैं। कार्लोस पेना और माउतोर्दा फाल ने कई मौकों पर इस सीजन में गोवा को मुश्किल से निकाला है और अगर गोवा की टीम एक बार अपने अटैक मोड में आ गई तो फिर उसे रोकना मुश्किल होगा। ऐसे में बेंगलुरु के लिए सर्गियो लोबेरा का चक्रव्यूह तोड़ना आसान नहीं होगा। सेमीफाइनल मुकाबलों में ब्लूज नाम से मशहूर बेंगलुरु ने बड़ी मुश्किल से जीत हासिल कर अपनी साख बचाई जबकि गोवा की टीम ने पहले चरण के मुकाबले में ही मुम्बई को 5-1 से हराते हुए अपने लिए फाइनल का टिकट सुरक्षित कर लिया था। ये दोनों आईएसएल की सबसे आक्रामक टीमें हैं और जब ये खिताबी मुकाबले में आमने-सामने होंगी तो दर्शकों को रोमांचक मुकाबला देखने को मिलेगा।