स्पोर्ट्स

अच्छे से जांच करके करें विदेशी लीग से कॉन्ट्रैक्ट : ऑस्ट्रेलिया क्रिकेटर संघ

स्पोर्ट्स डेस्क : कोरोना महामारी के मद्देनजर ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर संघ (एसीए) के मुख्य कार्यकारी अधिकारी टोड ग्रीनबर्ग ने प्लेयर्स को राय दी है कि वो निकट भविष्य में विदेशी टी-20 टूर्नामेंट के लिए कॉन्ट्रैक्ट करने से पहले उससे जुड़े जोखिम को अच्छे से जांच कर लें.

आईपीएल में खेल रहे ऑस्ट्रेलिया के प्लेयर, सहयोगी मेंबर, कमेंटेटर और मैच अधिकारी सहित 40 मेंबर स्वदेश रवाना होने से पहले मालदीव जाएंगे क्योंकि ऑस्ट्रेलिया ने भारत से आने वालों पर कम से कम 15 मई तक का प्रतिबंध लगाया है

ग्रीनबर्ग ने ‘ईएसपीएनक्रिकइंफो’ से बोला कि, मुझे यकीन नहीं है इससे प्लेयर्स के मन में संकोच (भविष्य में) होगा. वैसे जोश हेजलवुड, मिशेल मार्श और जोश फिलिप जैसे कुछ क्रिकेटरों ने बबल थकान का हवाला देते हुए आईपीएल के आगाज से पहले ही अपना नाम वापस लिया था वही एडम जाम्पा, केन रिचर्डसन और एंड्रयू टाय ने लीग को बीच में छोड़ दिया और सरकार द्वारा सीमा बंद करने से पहले अपने देश पहुंच गए.

ग्रीनबर्ग के अनुसार, हम ऑस्ट्रेलिया में अपनी स्वतंत्रता का लुत्फ उठा रहे हैं. लेकिन वहां पर स्थिति काफी बुरी है. इससे कुछ प्लेयर्स को संदेश जाता है कि आप कोई भी फैसला लेने से पहले चीजों को अच्छी तरह जांच-परख लें. ग्रीनबर्ग ने स्वीकार किया कि ऑस्ट्रेलियाई दल के कई मेंबर इस टाइम चिंता और तनाव का सामना कर रहे होंगे.

  1. देश दुनिया की ताजातरीन सच्ची और अच्छी खबरों को जानने के लिए बनें रहें dastaktimes.org के साथ।
  2. फेसबुक पर फॉलों करने के लिए : https://www.facebook.com/dastak.times.9
  3. ट्विटर पर पर फॉलों करने के लिए : https://twitter.com/TimesDastak
  4. साथ ही देश और प्रदेश की बड़ी और चुनिंदा खबरों के ‘न्यूज़–वीडियो’ आप देख सकते हैं।
  5. youtube चैनल के लिए : https://www.youtube.com/c/DastakTimes/videos

Related Articles

Back to top button