पंजाब किंग्स का प्लेऑफ की रेस में बने रहना मुश्किल, राजस्थान रॉयल्स को हुआ तगड़ा फायदा
IPL 2021 Points Table: इंडियन प्रीमियर लीग सीजन 14 में मंगलवार को खेले गए मुकाबले के बाद प्वाइंट्स टेबल में बड़ा बदलाव देखने को मिला है. राजस्थान रॉयल्स ने जीत के साथ प्लेऑफ की तरफ मजबूत दावा ठोंका है. वहीं पंजाब किंग्स के लिए इस बार भी प्लेऑफ की रेस से बाहर होने का खतरा मंडरा रहा है. धोनी की चेन्नई सुपर किंग्स हालांकि पहले नंबर पर बनी हुई है.
बेहद ही रोमांचक मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स ने पंजाब किंग्स को दो रन से मात दी. राजस्थान रॉयल्स के इस जीत के साथ 8 प्वाइंट्स हो गए हैं और वह प्वाइंट्स टेबल में पांचवें स्थान पर पहुंच गई है. राजस्थान रॉयल्स ने अब तक 8 मैच खेले हैं जिनमें से चार में उसे जीत मिली है जबकि चार में हार हिस्से आई है.
पंजाब किंग्स टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा 9 मुकाबले खेल चुका है. पंजाब किंग्स ने 9 में से 6 मुकाबले गंवाए हैं और तीन में जीत मिली है. पंजाब किंग्स 6 प्वाइंट्स के साथ प्वाइंट्स टेबल में सातवें स्थान पर है. पंजाब किंग्स को प्लेऑफ में पहुंचने के लिए बाकी बचे पांचों मैच जीतने होंगे.
12-12 प्वाइंट्स के साथ चेन्नई सुपर किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स पहले-दूसरे स्थान पर बनी हुई हैं. तीसरे स्थान पर 10 प्वाइंट्स के साथ रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर है, जबकि चौथे स्थान पर आठ प्वाइंट्स के साथ मुंबई इंडियंस. 8 मैच में 6 प्वाइंट्स के साथ केकेआर की टीम छठे पायदान पर है. सनराइजर्स हैदराबाद को सिर्फ एक मैच में जीत मिली है और वह आखिरी पायदान पर है.
8 मैच में 380 रन बनाकर पंजाब किंग्स के कप्तान केएल राहुल ओरेंज कैप होल्डर बन गए हैं. धवन 380 रन के साथ दूसरे स्थान पर हैं. मयंक अग्रवाल 327 रन के साथ तीसरे स्थान पर पहुंच गए हैं. डु प्लेसिस चौथे और पृथ्वी शॉ पांचवें स्थान पर बने हुए हैं.
8 मैच में 17 विकेट हासिल कर हर्षल पटेल पर्पल कैप अपने पास बनाए हुए हैं. आवेश खान ने 14 विकेट हासिल किए हैं और वह दूसरे स्थान पर हैं. 14 विकेट के साथ ही क्रिस मॉरिस तीसरे स्थान पर पहुंच गए हैं. अर्शदीप सिंह चौथे और राहुल चाहर पांचवें स्थान पर हैं.