उत्तर बंगाल में कम होगी बारिश, कोलकाता में बरसेंगे बदरा
कोलकाता: उत्तर बंगाल के जिलों में लगातार कई दिनों से हो रही बारिश पर अगले 48 घंटे में थोड़ी बहुत लगाम लग सकती है। मौसम विभाग की ओर से शुक्रवार को जारी बयान में बताया गया है कि रविवार तक बारिश कम होगी लेकिन उसके बाद एक बार फिर बारिश बढ़ने लगेगी। रविवार और सोमवार को अलीपुरद्वार, कूचबिहार जिले में अति भारी बारिश की संभावना है।
दक्षिण बंगाल की राजधानी कोलकाता के अलावा हावड़ा, हुगली, उत्तर और दक्षिण 24 परगना तथा पूर्व और पश्चिम मेदिनीपुर में भी लगातार बारिश होती रहेगी। शुक्रवार को कोलकाता में न्यूनतम तापमान 26.8 डिग्री सेल्सियस है। अधिकतम तापमान गिरकर 28.3 डिग्री सेल्सियस पर जा पहुंचा है। बताया गया है कि पश्चिम मेदिनीपुर, झाड़ग्राम, पुरुलिया, बांकुड़ा, पश्चिम बर्दवान, बीरभूम, मुर्शिदाबाद जिले में भी आगामी 48 घंटे तक भारी बारिश होने की संभावना है। उल्लेखनीय है कि लगातार हो रही बारिश की वजह से उत्तर बंगाल के जिले में बाढ़ जैसे हालात बन गए हैं।