फीचर्डराष्ट्रीय

J-K में आतंकियों के छुपे होने की खबर, सेना ने शुरू किया सर्च ऑपरेशन

जम्मू कश्मीर के त्राल में 5 आतंकियों के छुपे होने की खबर आ रही है. सूत्रों के मुताबिक जैश ए मोहम्मद के पांच आतंकी इस इलाके में छुपे हुए हैं. सेना इनकी तलाश में सर्च ऑपरेशन चला रही है. बता दें कि शनिवार को सुरक्षा बलों ने त्राल में शनिवार को तीन आतंकियों को मार गिराया था.

 J-K में आतंकियों के छुपे होने की खबर, सेना ने शुरू किया सर्च ऑपरेशनएक पुलिस अधिकारी के मुताबिक, दक्षिण कश्मीर के पुलवामा जिले के त्राल इलाके में सुरक्षा बलों के साथ हुई मुठभेड़ में पाकिस्तान स्थित आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद के तीन आतंकवादी मारे गये. अधिकारी ने कहा कि यहां से करीब 36 किलोमीटर दूर त्राल में हुई मुठभेड़ में दो आतंकवादी जहां शनिवार की सुबह मारे गये, वहीं एक अन्य आतंकी गुफा में छिप गया था. कुछ घंटों तक चली मुठभेड़ के बाद तीसरे आतंकवादी को भी मार गिराया गया.

प्रेमी युगल ने होटल में लिया कमरा, फिर पंखे से लटकती मिली लाशें

उन्होंने कहा कि आतंकवादियों की मौजूदगी के बारे में सूचना मिलने पर सुरक्षा बलों ने घेराबंदी और तलाशी अभियान चलाया. इसके बाद तड़के मुठभेड़ शुरू हुई. उन्होंने कहा कि मारे गये तीनों आतंकवादियों के शव और उनके हथियार मुठभेड़ स्थल से बरामद कर लिये गये हैं. उन्होंने कहा कि मृत आतंकवादियों की पहचान अभी की जा रही है, वे जैश-ए-मोहम्मद संगठन के हैं.

अधिकारी ने कहा, आतंकवादियों की मौत इस संगठन के लिये बड़ा झटका है जो घाटी में अपनी गतिविधियों को फिर से तेज करने की कोशिश में जुटा है. उन्होंने कहा कि सुरक्षा बलों को अभियान के दौरान पथराव का भी सामना करना पड़ा, लेकिन उन्होंने इससे निपटने के लिये अधिकतम संयम का परिचय दिया.

अधिकारी ने कहा कि कुछ लोग पथराव में जुटे थे और आतंकवादियों को भागने में मदद के लिये मुठभेड़ स्थल की तरफ जाना चाहते थे लेकिन सुरक्षा बलों ने उन्हें खदेड़ दिया. उन्होंने कहा कि नागरिकों में से किसी के हताहत होने की खबर नहीं है.

Related Articles

Back to top button