जैक मैट्रिक की पूरक परीक्षा सात और इंटर की नौ सितंबर से
रांची: झारखंड एकेडमिक काउंसिल ने मैट्रिक और इंटरमीडिएट की पूरक परीक्षा का शेड्यूल जारी कर दिया है। मैट्रिक की सप्लीमेंट्री और कंपार्टमेंटल परीक्षा 7 सितंबर से शुरू होगी, वहीं इंटर की यह परीक्षा नौ सितंबर से 11 सितंबर तक चलेगी।
मैट्रिक की पूरक परीक्षा में 14000, जबकि इंटरमीडिएट में 22 हजार परीक्षार्थी शामिल होंगे। इसके अलावा नेतरहाट आवासीय विद्यालय और इंदिरा गांधी बालिका विद्यालय की तर्ज पर रांची, दुमका और चाईबासा के आवासीय विद्यालयों में नामांकन के लिए पांच सितंबर को प्रवेश परीक्षा होगी। पांच सितंबर को फर्स्ट सीटिंग में जहां आकांक्षा के लिए प्रवेश परीक्षा होगी, वहीं सेकेंड सीटिंग में आवासीय विद्यालयों में नामांकन के लिए भी परीक्षा होगी। जैक ने परीक्षा से संबंधित शेड्यूल जारी कर दिया है।
मैट्रिक ने पूरक और संपूरक परीक्षाएं सात और आठ सितंबर को कुल तीन पालियों में होंगी। सात सितंबर को पहली पाली में हिंदी ए, हिंदी बी और अंग्रेजी की एक पेपर में परीक्षा होगी। वहीं दूसरी पाली में गणित और विज्ञान का एक पेपर होगा। आठ सितंबर को पेपर तीन में सामाजिक विज्ञान और अन्य भाषा के विषय से संबंधित प्रश्न होंगे। इटरमीडिएट की परीक्षाएं नौ सितंबर से शुरू होंगी। सक्षी परीक्षाएं ओएमआर शीट पर ली जाएंगी। नौंवी और 11वीं में जिस प्रकार परीक्षाएं होती थीं, उसी पैटर्न पर परीक्षा होंगी।