राजनीतिक भागीदारी के लिए आगे आए जायसवाल समाज : मनोज
होली मिलन समारोह में फूलों की होली आकर्षण का केंद्र रही, डा.शिवव्रकाश जायसवाल ने समाज के निजी भवन के लिए पांच विस्वा जमीन देने का वादा किया
-सुरेश गांधी
वाराणसी। चंदौली के चकिया स्थित लक्ष्मी पैलेस (अहरौरा रोड) में जायसवाल क्लब के तत्वावधान में आयोजित होली मिलन समारोह में आकर्षण का केन्द्र रही राधा-कृष्ण की भव्य झांकियां व फूलों की होली। समारोह में आने वाले लोगों का स्वागत चंदन का टीेका लगाकर किया गया। इस दौरान सभी ने एक दूसरे के गले मिलकर होली की शुभकामनाएं दीं। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में जायसवाल समाज की महिलाएं, युवा और बच्चे मौजूद रहे। सभी ने इस होली मिलन कार्यक्रम का जमकर लुत्फ उठाया। इस मौके पर समारोह के मुख्य अतिथि एवं जायसवाल क्लब के संस्थापक एवं राष्ट्रीय अध्यक्ष मनोज जायसवाल ने कहा होली मिलन समारोह का आयोजन सराहनीय है इसमें लोगों से मिलने का मौका मिलता है। ऐसे प्रोग्राम आयोजित करने का उद्देश्य समाज के सभी परिवारों को एक दूसरे से जोड़ना है। ऐसे में जरुरी है कि जायसवाज समाज आत्मसम्मान के लिए एकजुट हो। इसके लिए आपसी मतभेदों को भुलाकर सभी को पहल करनी होगी, तभी समाज की राजनैतिक रूप से तरक्की हो सकती है। इसके अलावा हमें अपने संगठन के साथ अन्य संगठनों को भी जोड़ने का प्रयास करना चाहिए ताकि समाज के सभी वर्गों में अपनी पैठ बना सकें। इसके लिए देश के हर जनपद व प्रांत में कोशिश हो।
मनोज जायसवाल ने कहा कि समाज के प्रति आज का हमारा त्याग, हमारे आदर्श कल आने वाली पीड़ी के लिए वरदान होगा। इसलिए खुद को लीडर बनने के बजाय हम लीडर पैदा करना होगा। क्योंकि राजनीतिक दलों में उचित प्रतिनिधित्व नहीं मिलने के कारण ही उनकी उपेक्षा हो रही है। इसलिए समाज के लोगों को अपनी राजनीतिक भागीदारी बढ़ानी होगी। परिवार के कम से कम एक सदस्य को राजनीति में आना पड़ेगा। उन्होंने कहा कि बचपन और बुजुर्ग अवस्था में हम समाज से कुछ लेते ही हैं, लेकिन समाज में कुछ योगदान युवावस्था में कर सकते हैं और ऐसे में युवाओं को अशिक्षा और गरीबी जैसी बुराईयों से लड़ कर समाज में अपना योगदान देना चाहिए। उन्होंने कहा कि बड़ा लक्ष्य पाने के लिए हमें दूर का सोचना होगा, अपना दिल बढ़ा करना होगा, छोटी-मोटी गलतियों व विवादों को त्यागन होगा। क्योंकि शांति से ही बड़े से बड़े मसले हल होते है, युद्ध जीते जाते है।
मनोज जायसवाल ने नारी का सम्मान करने की बात कहते हुए कहा कि जिस समाज में नारी का सम्मान होता है वो कभी पीछे नहीं होता, निरंतर आगे ही बढ़ता है। उन्होंने समय को देखते हुए संगठन में युवाओं की भागीदारी बढ़ाने पर जोर दिया ताकि समाज सामाजिक, राजनैतिक रूप से मजबूत हो सके। उन्होंने समाज के लोगों से शिक्षा और संस्कारों पर ध्यान देने की अपील की। उन्होंने कहा कि इसके लिए जरूरी है कि हम परिवार के बच्चों और महिलाओं को समाज का साहित्य उपलब्ध कराएं। इससे वह अपनी संस्कृति और इतिहास से रुबरु हो सकें। इस मौके पर क्लब के चंद्रेश्वर जायसवाल ने कहा कि वह समाज को एक करने के लिए लगातार प्रयासरत हैं जिससे कि समाज को और अधिक बल मिल सके। इस मौके पर डा.शिवव्रकाश जायसवाल ने समाज के निजी भवन के लिए पांच विस्वा जमीन देने का वादा किया। इस मौके पर प्रदेश अध्यक्ष नंदलाल जायसवाल, कैलाश जायसवाल, रमेश हाइडिल, अरविन्द जायसवाल, अजय जायसवाल, अमित जायसवाल, संतोश जायसवाल, नारायण जायसवाल, सुजीत जायसवाल आदि ने अपनी बाते कहीं।