जम्मू एवं कश्मीर में सेना के जवानों के साथ LoC से सटे गांव में किया गया डोर टू डोर टीकाकरण
कोरोना (Coronavirus) से निपटने के लिए टीकाकरण की रफ्तार को और बढ़ाने के लगातार प्रयास किए जा रहे हैं, वहीं कोरोना वैक्सीनेशन (Covid Vaccination) अभियान को सफल बनाने के लिए जम्मू-कश्मीर प्रशासन (Jammu-Kashmir) ने हर जरूरी कदम उठाने की बात कही है. इसी के मद्देनजर सेना के जवानों के साथ स्वास्थ्य कर्मियों ने पुंछ में नियंत्रण रेखा (LoC) के अंतिम गांव केरानी का दौरा किया और घर-घर जाकर लोगों को कोरोना का टीका लगाया. स्थानीय लोगों ने सेना के जवानों और स्वास्थ्य कर्मियों का आभार जताया है.
इलाके में रहने वाले एक स्थानीय निवासी का कहना है कि उनका गांव LoC से केवल 100 मीटर की दूरी पर है, जहां मूलभूत सुविधाओं की काफी कमी होने के बाद भी गांव में कोरोना वैक्सीनेशन करने के लिए हम सेना और स्वास्थ्य कर्मियों (Health Workers) के बहुत आभारी हैं. वैक्सीन लगवाने के बाद एक स्थानीय ने कहा, “हम यहां आने के लिए सेना के बहुत आभारी हैं. हमारा गांव एलओसी से लगभग 100 मीटर दूर है.”
वहीं, अधिकारियों ने बताया कि ऐसे गांवों के लोगों का टीकाकरण एक कठिन काम है, क्योंकि गांव में कुछ खानाबदोश परिवार रहते हैं जो अपने जानवरों को चराने के लिए ऊंचे स्थानों पर जाते हैं. ऐसे गांवों में इंटरनेट की व्ही कोई व्यवस्था नहीं है, इसलिए वहां रहने वाले लोगों के लिए टीकाकरण के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कराना भी संभव नहीं है. मालूम हो कि जम्मू-कश्मीर में प्रशासन ने 30 जून तक 45 साल से ज्यादा उम्र के लोगों का 100 प्रतिशत टीकाकरण का लक्ष्य रखा है.
देशभर में 26 करोड़ से ज्यादा दी गई डोज
वहीं, देशभर में अब तक तक कोरोना वैक्सीन की 26,55,19,251 डोज दी जा चुकी हैं, जिनमें से 21,58,48,080 लोगों को वैक्सीन की पहली और 4,96,71,171 लोगों को दूसरी डोज दी जा चुकी है. पिछले 24 घंटे के दौरान वैक्सीन की 34,63,961 डोज दी गईं. वहीं, जम्मू-कश्मीर में अब तक वैक्सीन की 38,15,49 डोज दी जा चुकी हैं, जिनमें से 32,26,456 लोगों को पहली और 5,88,593 लोगों को वैक्सीन की दूसरी डोज मिली है. जम्मू-कश्मीर के बांदीपोरा जिले का वेयान गांव देश का पहला ऐसा गांव है, जहां सभी वयस्कों को कोरोना की वैक्सीन दी जा चुकी है.