उत्तर प्रदेशस्पोर्ट्स
मास्टर्स एथलेटिक्स मीट में जटाशंकर ने जीता रजत पदक
लखनऊ।यूपी पुलिस में डीएसपी के पद पर कार्यरत ओलंपियन एथलीट जटा शंकर मिश्रा ने बड़ोदरा में आयोजित मास्टर्स एथलेटिक्स गेम्स में रजत जीता।एशियन रजत विजेता जटा शंकर ने 45़ से अधिक आयु वर्ग में 100 मीटर दौड़ में 12.75 सेकेंड में पूरी की।
अभी पुलिस भर्ती बोर्ड में तैनात देश के बेहतरीन स्प्रिंटरों में से एक जटाशंकर ने 1998 में बैंकाक और 2002 बुसान में हुए एशियन गेम्स में 4 गुणा 400 मीटर रिले दौड़ में रजत पदक जीता। सिडनी ओलंपिक-2000 में हिस्सा ले चुके जटाशंकर ने 2003 में बार्सिलोना में हुए विश्व पुलिस खेल में एक स्वर्ण और एक रजत पदक जीता।
उन्होंने स्वीडन में हुए विश्व पुलिस और फायर खेल-1999 में 400 मीटर और 4 गुणा 400 मीटर रिले दौड़ में स्वर्ण के साथ साल 2018 में चिंगड़ू (कोरिया) में लंबी कूद में कांस्य पदक जटाशंकर ने एशियन चैंपियनशिप में 1999, 2000 और 2002 ने रजत पदक जीते थे।