![](https://dastaktimes.org/wp-content/uploads/2017/07/lalu-sharad-620x400.jpg)
बिहार में नीतीश कुमार के एनडीए में शामिल होने से राजनीतिक घमासान जारी है। वहीं जनता दल यूनाइटेड (जेडीयू) के संस्थापकों में से एक वरिष्ठ नेता शरद यादव ने नीतीश के इस्तीफे से लेकर बहुमत परीक्षण तक चुप्पी साधी रखी है।
आरजेडी अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव ने दावा किया है कि ‘शरद यादव ने उन्हें फोन किया है और हमारे साथ होने की बात की है।’
ये भी पढ़ें: हॉस्टल के बाथरूम में छात्रा के साथ हुआ कुछ ऐसा कि शहरभर में मचा हड़कंप
नीतीश कुमार द्वारा विश्वास मत हासिल करने के बाद शरद ने उनको फोन किया और कहा कि वह हमारी पार्टी के साथ हैं। गैरतलब है कि पिछले कुछ समय से विपक्षी दलों से बातचीत का काम शरद यादव देख रह हैं। दलों से बातचीत में शरद ने कहा कि उनकी मुख्य लड़ाई बीजेपी से है।
ये भी पढ़ें: शादी का झांसा देकर महाराष्ट्र से गोरखपुर लेकर आया, फिर नशा देकर कर दिया ऐसा
कहा जा रहा है कि नीतीश कुमार के पद से इस्तीफा देकर बीजेपी के साथ सरकार बनाने के कदम का जेडीयू में ही तीखा विरोध हो रहा है। जेडीयू सांसद अली अनवर की ओर से खुलकर नीतीश कुमार के विरोध के बाद शरद यादव की भी नाराजगी सामने आ रही है। सूत्रों का कहना है कि शरद यादव नीतीश कुमार के बीजेपी के साथ जाने के फैसले से बेहद नाराज हैं।